Jabalpur MLA Santosh Barkade: एमपी (MP) अजब है सबसे गजब है…ये स्लोगन आपने कई बार सुना होगा। इस वाक्य को चरितार्थ करती कई खबरें भी आती रहती हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ इसी तरह के एक अजीबो गरीब सराहनीय कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां एमपी के एक ऐसे विधायक (MLA) हैं जिनसे आदिवासी गरीबों का दुख नहीं देखा गया और उन्होंने गरीबों के लिए 50 लाख की जमीन लोन पर लेकर दान कर दी है।
जी हां यहां बात हो रही है जबलपुर की सिहोरा विधानसभा (Jabalpur Sehora Vidhansabha MLA) के बीजेपी विधायक संतोष बरकड़े की। जिनसे गांव के आदिवासी गरीबों का दुख दर्द नहीं देखा गया और इन्होंने लोन पर जमीन ली है।
50 लाख की जमीन दान की
आपको बता दें विधायक संतोष बरकड़े ने लोन लेकर जो जमीन खरीदी है उसकी वर्तमान कीमत 50 लाख बताई जा रही है।
विधायक ने क्यों उठाया ये सराहनीय कदम
आपको बता दें विधायक के गांव में आदिवासियों की संख्या बहुत ज्यादा है। ये आदिवासी बाहुल्य इलाका माना जाता है। यहां गरीब आदिवासियों की आबादी करीब 60 हजार है। इतनी जनसंख्या होने के बावजूद यहा पर बीते कई सालों से स्वास्थ्य केंद्र नहीं है।
यहां अगर कोई बीमार होता है तो उसे इलाज के लिए कुण्डम से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर जबलपुर (Jabalpur MLA ) जाना पड़ता था। जिसमें समय भी काफी लगता था और परेशानी भी हाती थी। ऐसे में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है।
लाखों की जमीन दान कर खुद रहते हैं दो कमरों में
आपको बता दें विधायक बरकड़े के बारे में कहा जाता है कि उनकी आमदनी का कोई और साधन नहीं है। वे खुद तो दो कमरों में लेकिन उन्होंने बैंक (|Bank Loan) से लोन लेकर जमीन खरीदी है।
जिस पर अब अस्पताल बनने का काम शुरू हो गया है। हालांकि वे स्वयं दो खबरों में रहते हैं। जनता के प्रति उनकी संवेदना का ही असर है कि अब इस जमीन पर काम शुरू हो गया है।
विधायक कैसे चुकाएंगे लोन
आपको बता दें विधायक बरगड़े अपनी सैलरी (Loan) से ही इस लोन को चुकाएंगे। वे चाहते हैं कि अस्पताल (Hospital) का काम स्पीड पकड़े। ताकि जल्द से जल्द गांव वालों को इसका लाभ मिले। पड़रिया में बनने वाले इस अस्पताल से करीब 60 गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
यह भे पढ़ें: