Jabalpur Student Suicide: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सुसाइड करने वाले मेडिकल स्टूडेंट शिवांश गुप्ता के परिजन ने सीनियर्स पर रैंगिग का आरोप लगाया है। शिवांश के चाचा दिनेश गुप्ता ने कहा- उसने तीन दिन पहले ही मां को फोन कर सीनियर्स द्वारा रैंगिग करने की बात कही थी। साथ ही बताया था कि नई बाइक खरीदी है इसलिए सीनियर्स परेशान कर रहे हैं।
पीएम के बाद शिवांग का शव परिजन को सौंपा
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले शिवांश ने गुरुवार, 5 जून को हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शिवांश का शव परिजन को सौंपा गया तो छात्रों की भीड़ जमा हो गई।
डीन ने बनाई 5 सदस्यीय जांच कमेटी
परिजन ने जबलपुर पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। जिससे कोई और छात्र को शिवांग की तरह मरने के लिए बाध्य नहीं होना पड़े। उधर, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवीन सक्सेना ने जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
शिवांश ने 3 दिन पहले मां से कहा था सीनियर्स रैगिंग कर रहे
शिवांश गुप्ता के चाचा दिनेश गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शिवांश ने आत्महत्या से तीन दिन पहले अपनी मां को फोन पर बताया था कि सीनियर छात्र उसकी रैगिंग कर रहे हैं क्योंकि उसने नई मोटरसाइकिल खरीदी थी। दिनेश गुप्ता का दावा है कि शिवांश के साथ रहने वाले तीन छात्रों को रैगिंग की पूरी जानकारी थी, लेकिन मामले को दबा दिया गया। उनका आरोप है कि हॉस्टल में रैगिंग अभी भी जारी है।
शिवांश की बड़ी बहनें भी डॉक्टर
रीवा के रहने वाले शिवांश गुप्ता की दोनों बड़ी बहनें भी डॉक्टर हैं। वे गुड़गांव में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। शिवांश के पिता संतोष गुप्ता सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं जबकि मां अर्चना गुप्ता हाउसवाइफ हैं।
उसके चाचा दिनेश ने कहा- हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों के मोबाइल सर्विलांस पर लिए जाएं तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
कॉलेज डीन ने क्या कहा ?
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवीन सक्सेना ने कहा है कि शिवांश गुप्ता की मौत के मामले में पांच वरिष्ठ प्रोफेसरों की एक जांच समिति गठित की गई है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। डीन ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस हॉस्टल में शिवांश रह रहा था, वह प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ही है, इसलिए वहां सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग किए जाने की संभावना नहीं है।
शिवांग ने अस्पताल में तोड़ा दम
शिवांश गुप्ता के हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगाने के बाद छात्रों और कर्मचारियों ने फौरन कॉलेज प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में एडमिट कराया। शिवांश के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं थीं।
ये भी पढ़ें: MP Board Marksheet 2025: 10वीं और 12वीं के छात्रों को मार्कशीट के लिए अभी और 15 दिन करना होगा इंतजार
गंभीर हालत में उसे इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया था। यहां से आईसीयू में शिफ्ट किया गया लेकिन इलाज के दौरान 5 मई को दोपहर में उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में शिवांश के कुछ दिन से डिप्रेशन में होने की बात भी सामने आई थी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore:ब्रिज पर खड़ी एंबुलेंस में ब्लास्ट, मेट्रो में हादसा, सोशल मीडिया पर अपलोड किया फर्जी Video, पुलिस ने की कार्रवाई
Indore Ambulance Blast Video: एक शरारती युवक ने सोशल मीडिया पर ब्रिज पर खड़ी एंबुलेंस में ब्लास्ट से लेकर मेट्रो हादसे का वीडियो वायरल कर दिया था। इन भ्रामक खबरों को इंदौर का बताकर वायरल किया जा रहा था। इंदौर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…