Advertisment

ट्रेन में पहियों के पास छिपकर 250km का सफर: जबलपुर में पुलिस ने निकाला, युवक बोला-मेरे पास टिकट के पैसे नहीं थे

Jabalpur Man Travel Under Bogie: रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हवाले कर दिया।

author-image
Rohit Sahu
ट्रेन में पहियों के पास छिपकर 250km का सफर: जबलपुर में पुलिस ने निकाला, युवक बोला-मेरे पास टिकट के पैसे नहीं थे

Jabalpur Man Travel Under Bogie: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के कोच के नीचे छिपकर लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा की। यह घटना पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149) की है, जहां युवक एसी-4 कोच के नीचे लगी ट्रॉली में इटारसी से जबलपुर तक पहुंचा। जबलपुर स्टेशन के आउटर पर ट्रेन की नियमित जांच के दौरान रेलवे कर्मचारियों ने एस-4 कोच के नीचे ट्रॉली में छिपे युवक को देखा। उन्होंने तुरंत ट्रेन रुकवाई और युवक को बाहर निकाला। युवक ने बताया कि उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने यह खतरनाक तरीका अपनाया।

Advertisment

https://twitter.com/manojpehul/status/1872319173801730454

युवक ने 250 किलोमीटर सफर पहियों के पास बैठकर किया

रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हवाले कर दिया। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे। इस प्रकार की खतरनाक यात्रा न केवल यात्री की जान जोखिम में डालती है, बल्कि रेलवे संचालन को भी बाधित कर सकती है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से सुरक्षित और वैध तरीके से यात्रा करने की अपील की है।

युवकी की पहचान नहीं हुई

युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। कैरिज एंड वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) के कर्मचारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि युवक कौन है और वह कहां का निवासी है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच आरपीएफ को सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें:  एमपी लोकायुक्त पुलिस में थोकबंद तबादले: लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह  इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को हटाया

Advertisment
jabalpur news railway officials khatron ka khiladi a man travelled sitting between wheels of a train Traveled 250 kilometers sitting on the wheel of a train MAN HIDDEN UNDER TRAIN BOGIE JOURNEY JABALPUR TO ITARSI YOUNG MAN TRAVEL UNDER TRAIN BOGIE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें