Advertisment

MP News: जबलपुर के 8 प्राइवेट स्कूलों को बच्चों को लौटाने होंगे 54 करोड़ रुपए, 74 हजार स्‍टूडेंट्स से वसूली है ज्यादा फीस

MP Jabalpur Private School News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्राइवेट स्कूल संचालकों की फीस मामले में  मनमानी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

author-image
Aman jain
MP Jabalpur Private School News

MP Jabalpur Private School News

MP Jabalpur Private School News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्राइवेट स्कूल संचालकों की फीस मामले में  मनमानी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस कार्रवाई के बाद स्‍टूडेंट्स और पालकों को राहत मिलेगी। आपको बता दें कि प्राइवेट स्‍कूलों ने गलत तरीके यानी अवैधानिक रूप से की गई फीस को बढ़ा दिया था। इस कारण जबलपुर शहर के पॉपुलर 8 प्राइवेट स्कूलों को शामिल किया गया है।

Advertisment

इसी कड़ी में निजी स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने 8 निजी स्कूलों के खिलाफ ना सिर्फ जुर्माना लगाया बल्कि निर्देश दिए है कि अभिभावकों से अधिक फीस जो वसूली की गई है उसे जल्द से जल्द वापस किया जाएगा।

जबलपुर कलेक्टर के आदेश पर हुई इस कार्रवाई के बाद निजी स्कूलों को चौंका दिया है। शुरुआती जांच में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने पाया कि शहर के 8 निजी स्कूलों ने 54.26 करोड़ रुपए की अवैधानिक रूप से स्कूल फीस बढ़ाई थी। इसे स्‍टूडेंट्स और उनके परिवारों को वापस किया जाएगा।

74 हजार से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स से वसूले इतने रुपए

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की ओर से बनाई गई जिला समिति ने 8 प्राइवेट स्कूलों के द्वारा अवैध फीस वसूली के खिलाफ आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि इन स्कूलों को 74 हजार से ज्यादा छात्रों से फीस के नाम पर ज्यादा वसूले गए 54.26 करोड़ रुपए सीधे माता-पिता के खाते में जमा करने होंगे।

Advertisment

स्‍कूलों पर लगा जुर्माना

कलेक्‍टर द्वारा बनाई गई जिला समिति ने इन स्‍कूलों पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की यह राशि 30 दिन के भीतर जमा करानी ही होगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी जिला प्रशासन ने 11 प्राइवेट स्कूलों से 81 करोड़ रुपए छात्रों और अभिभावकों को वापस करने का आदेश दिया था, लेकिन इस आदेश के बाद सभी स्कूल प्रबंधन हाई कोर्ट पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें- Teachers Day 2024: मध्‍य प्रदेश के 3 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

इन स्‍कूलों पर हुई कार्यवाही

मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम-2017 के तहत कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में बनाई गई जिला समिति ने 8 प्राइवेट स्‍कूलों पर अवैधानिक रूप से की गई फीस वृद्धि को अमान्य कर दिया है। इन प्राइवेट स्‍कूलों में माउंट लिट्रा जी स्कूल, विजडम वैली स्कूल शास्त्री नगर एवं कटंगा, स्प्रिंग डे स्कूल अधारताल, अजय सत्य प्रकाश स्कूल पनागर, सत्य प्रकाश स्कूल पोलीपाथर, क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल, सेंट अलॉयसियस स्कूल पनागर एवं सेंट जोसेफ स्कूल टीएफआरआई शामिल हैं।

Advertisment

इन स्कूलों को वापस करने होगें रूपए

publive-image

यह भी पढ़ें- Trains Cancelled: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के साथ 22 ट्रेनें निरस्त, 14 के बदले गए मार्ग, जानें पूरी डिटेल

MP news jabalpur news private-schools news MP Jabalpur Private School News:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें