/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jabalpur-lokayukta-clerk-arrest-bribe-5-Thousand-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- जबलपुर में 5 हजार की रिश्वत लेते महिला क्लर्क गिरफ्तार।
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसाइटीज ऑफिस का मामला।
- रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने की कार्रवाई।
Jabalpur Lady Clerk Rishwat Case Lokayukta action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की धरपकड़ के बाद भी हर दिन रिश्वत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। जबलपुर से एक बार फिर घूसखोरी का मामला सामने आया है। यहां लोकायुक्त ने रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसाइटीज में पदस्थ महिला क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने सेवा समि​ति के रजिस्ट्रेशन के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए मांगी थी रिश्वत
दरअसल, लोकायुक्त ने यह कार्रवाई कटनी के स्लीमनाबाद निवासी शिवप्रसाद कुशवाहा की शिकायत पर की है। लोकायुक्त एसपी से शिकायत में उन्होंने बताया कि वह “परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति” का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते थे, लेकिन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं कार्यालय में पदस्थ महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर (सहायक ग्रेड-2) ने इस काम के एवज में 5 हजार रूपए की रिश्वत मांगी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jabalpur-lokayukta-clerk-arrest-bribe-135x300.webp)
महिला क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार
शिकायत की पुष्टि के बाद, लोकायुक्त टीम ने आरोपी महिला क्लर्क को पकड़ने के लिए प्लान बनाया और सोमवार 15 सितंबर को जाल बिछाया और तय योजना के तहत महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद विभाग हड़कंप मच गया।
ये खबर भी पढ़ें...Ujjain Doctor Corruption: उज्जैन में वेटनरी डॉक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, गाय की PM रिपोर्ट देने मांगी थी घूस
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
मामले में आरोपी महिला क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। इस कार्रवाई में डीएसपी नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बी.एस. नरवरिया सहित कई अधिकारी शामिल थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें