Advertisment

MP News: जॉय स्कूल संचालक अखिलेश गिरफ्तार, सेना में अफसर रही बहू का आरोप- शादी से पहले चर्च में जबरन कराया था धर्मांतरण

जबलपुर में जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक फिर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेबन की बहू कैप्टन आकांक्षा की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। आरोप है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराकर बेटे-बहू की शादी कराई गई थी।

author-image
Vikram Jain
MP News: जॉय स्कूल संचालक अखिलेश गिरफ्तार, सेना में अफसर रही बहू का आरोप- शादी से पहले चर्च में जबरन कराया था धर्मांतरण

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन गिरफ्तार।
  • बहू कैप्टन आकांक्षा अरोड़ा की शिकायत के बाद कार्रवाई।
  • जबरन धर्म परिवर्तन कराकर बेटे से शादी कराने का आरोप।
Advertisment

Jabalpur Joy School Owner Akhilesh Arrest: जबलपुर के फेमस जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार मेबन के खिलाफ उसकी बहू आकांक्षा अरोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मेबन ने अपनी बहू का चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अपने बेटे से विवाह करवाया था और उसके बाद उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने बहू की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अखिलेश मेबन को पहले भी हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानें पूरा मामला

जबलपुर में धर्मांतरण कराने के गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अखिलेश के बेटे तनय मेबन और पत्नी नीनू मेबन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। ये कार्रवाई स्कूल संचालक की आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी बहू कैप्टन आकांक्षा अरोड़ा की शिकायत पर की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी से पहले जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और बाद में प्रताड़ित किया गया। आकांक्षा पहले सेना में कैप्टन के पद पर पदस्थ थीं।

publive-image

सास-ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज

धर्मांतरण को लेकर में बहू आकांक्षा की शिकायत पुलिस सक्रिय हुई और अखिलेश मेबन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अखिलेश, इसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Advertisment

शादी से पहले कराया जबरन धर्म परिवर्तन

कैप्टन आकांक्षा अरोड़ा ने अपने पति कैप्टन तनय मेबन, ससुर अखिलेश मेबन और सास नीनू मेबन पर जबरन धर्म परिवर्तन का गंभीर आरोप लगाया है। आकांक्षा का आरोप है कि उनका 10 दिसंबर 2017 को मेथेडिस्ट चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के बाद शादी कराई गई थी। शादी के बाद भी मेबन परिवार ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और आखिर घर से निकाल दिया। मामले में आकांक्षा ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ससुराल वालों पर मारपीट के भी आरोप

शिकायत में आकांक्षा ने यह भी आरोप लगाया कि केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए पति तनय मेबन ने शहर के एक कैफे में बुलाया, जहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसके अलावा, आकांक्षा ने यह भी दावा किया कि ससुराल पक्ष के दबाव में उन्हें सेना की नौकरी छोड़नी पड़ी। उन्होंने ससुराल वालों पर मारपीट करने के भी आरोप लगाए हैं।

पहले भी हुई थी अखिलेश मेबन की गिरफ्तारी

बता दें कि आरोपी स्कूल संचालक अखिलेश ने इससे पहले सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके चलते अप्रैल में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अब बहू के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने अखिलेश, इसकी पत्नी और बेटे गिरफ्तार किया है। फिलहाल, तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Christian conversion Jabalpur Joy School Jabalpur Joy School Owner Arrest Jabalpur forced conversion joy school owner arrested religious freedom act Akhansha Arora family dispute forced conversion religious conversion case Captain Akanksha Arora forced marriage conversion case Jabalpur police FIR mental harassment to daughter in law
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें