Jabalpur Jain Samaj, Jabalpur BJP Leader Viral Audio: जैन समाज (Jain Samaj) को रावण (Ravan) से जोड़ने और मुस्लिम (Muslim) समाज को एक बतने वाले वायरल ऑडियो (Viral Audio) से जबलपुर जैन समाज में आक्रोश (Jabalpur Jain Samaj Protest) है। 15 अप्रैल, मंगलवार देररात को समाजजन ने कोतवाली का घेराव कर दिया और ऑडियो में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। ये ऑडियो भाजपा के दो नेताओं का बताया जा रहा है। समाज के लोगों ने थाने में करीब दो घंटे हंगामा किया।
समाज के लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
सूचना मिलते ही एएसपी आनंद कलादगी और सीएसपी रितेश कुमार शिव के साथ दो थानों की पुलिस कोतवाली पहुंची। रात 12 बजे थाने के अंदर नारेबाजी करने लगे। कुछ सड़कों पर उतर आए। समाज के लोगों ने गिरफ्तारी की मांग की।
4.40 मिनट का वायरल ऑडियो सामने आया
समाजजन का कहना है कि करीब 4 मिनट 40 सेकेंड का वायरल ऑडियो सामने आया है। जिसमें भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का बताया जा रहा है। जो एक भाजपा नेता के एफबी अकाउंट से वायरल हुआ है।
80 से 90 % समाज BJP से जुड़ा
जैन पंचायत सभा अध्यक्ष कैलाश जैन कहते हैं ये ऑडियो विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह और मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का है। हमारा जैन समाज 80 से 90 % भाजपा BJP पार्टी से जुड़ा है, लेकिन ये नेता कह रहे हैं कि मुस्लिम तो पाकिस्तान (Pakistan) चले जाएंगे, ये जैन कहां जाएंगे।
गिरफ्तारी नहीं तो सड़क पर उतरेगा समाज
समाज के अतुल जैन ने बताया जैन पंचायत सभा की चेतावनी है कि अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारियां नहीं की गई तो जिलेभर का जैन समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा। पुलिस की कार्रवाई पर हमें भरोसा है। जल्द से जल्द कार्रवाई होना चाहिए।
शिकायत को जांच में लिया, एफआईआर दर्ज करेंगे
एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो की जांच करवाई जा रही है। जैन समाज की शिकायत को जांच में लिया गया है। समाज के प्रति अपशब्द बोलने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
ऑडियो में हुई चर्चा पढ़िएं
जागृति शुक्ला : जैसे हम लोग मुसलमानों के इतने पीछे पड़े कि आने वाले समय में ये पाकिस्तान के हो जाएं, चाहे जहां के हो जाएं। अब जैनियों को भी इधर बैठा देते हैं।
शैलेंद्र सिंह : मैं जैन लोगों से बहुत चिढ़ता हूं। जैन और मुस्लिम एक हैं।
जागृति शुक्ला : आने वाले समय में जब कलयुग अवतार आएगा, तो विपक्ष भी जो रावण बनकर खड़ा होगा, वह जैन समाज का होगा।
बंसल न्यूज इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: MP Bhopal Power Cut News: भोपाल में बुधवार को 6 घंटे तक बिजली रहेगी गुल, 30 से ज्यादा इलाकों में कटौती