हाइलाइट्स
-
कई जिलों में ओले-बारिश का दौर जारी
-
मार्च में बदला तीसरी बार मौसम
-
20 मार्च से नया सिस्टम होगा एक्टिव
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मार्च महीने में दूसरी बार बारिश हो रही है। अनूपपुर जिले से 30 किलोमीटर दूर खूंटाटोला के जरियारी में तेज पानी बरसा। लगभग 20 मिनट तक ओले भी गिरे। जैतहरी जनपद के कुछ मकानों को ओले से नुकसान भी पहुंचा है।
आज कई जिलों में ओले-बारिश का दौर जारी रहेगा। बता दें कि मौसम विभाग ने बालाघाट, डिंडोरी और मंडला में रेड अलर्ट जारी किया है।
यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है। वहीं जबलपुर, सिवनी, शहडोल और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट है। ओले और बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी मौसम बदलने के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे।
MP Weather Update: जबलपुर समेत इन 11 जिलों में ओले-बारिश का Red Alert, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
.https://t.co/mmyftLbnQs
.#mpweather #mpweatherupdate #mpmausam #aajkamausam #mpbarish #redalert #weathernews #Jabalpur #olebaarish pic.twitter.com/aRgwnhsbhE— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 18, 2024
17 मार्च को यहां तेज आंधी के साथ बारिश और गिरे ओले
इससे पहले रविवार 17 मार्च को बैतूल में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले भी गिरे। जबकि बारहवी क्षेत्र में बिजली गिरने से 4 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं शाहपुर के सिलपटी गांव में कच्चा मकान गिर गया।
कहीं-कहीं तो आंधी इतनी तेज थी की कई मकानों के टीन शेड तक उड़ गए। सिवनी जिले में भी बारिश और ओले गिरे। जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर समेत कई जिलों में भी मौसम बदला रहा।
मार्च में बदला तीसरी बार मौसम
मार्च में यह मौसम (MP Weather Update) तीसरी बार बदला है। महीने के शुरुआत में ही तेज बारिश और ओले का दौर चला था। दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हुई। तीसरे वीक में अब फिर से तेज बारिश और ओले का दौर शुरू हो गया है।
संबंधित खबर:MP Weather Update: जबलपुर समेत इन 11 जिलों में ओले-बारिश का Red Alert, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
इसलिए बदला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। जिस कारण से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही है। इस वजह से तेज आंधी, बारिश और ओले का दौर चल रहा है।
MP में 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
18 मार्च: बालाघाट, डिंडोरी और मंडला में रेड अलर्ट है। इन जिलों में 50 से 60Km प्रतिघंटे तक की रफ्तार से हवा चल सकती है। जबलपुर, सिवनी, शहडोल और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट है। यहां ओले और बारिश का अनुमान है। वहीं छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी और उमरिया में भी आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना है।
19 मार्च: शहडोल-अनूपपुर में रेड अलर्ट है। सिवनी, दमोह, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, जबलपुर, डिंडोरी, कटनी, उमरिया, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश और ओले का मौसम रहेगा। रायसेन, सागर, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, मऊगंज और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान है।
20 मार्च: जबलपुर, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, पांढुर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में बारिश-ओले गिरने के आसार जताए जा रहे हैं।
20 मार्च से नया सिस्टम होगा एक्टिव
20 मार्च तक प्रदेश में (MP Weather Update) बारिश-ओले औऱ का दौर चलने का अनुमान है। इसके बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके लौटने के बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ेगा।