Advertisment

MP Sex Racket Busted: जबलपुर के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार, एक फरार

MP Jabalpur Hotel Sex Racket Busted Case: असम की एक युवती की शिकायत पर जबलपुर पुलिस ने गढ़ा क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे कथित देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है।

author-image
sanjay warude
MP Jabalpur Hotel Sex Racket Busted Case

MP Jabalpur Hotel Sex Racket Busted Case

हाइलाइट्स

  • प्रति ग्राहक 2 से 5 हजार तक वसूलते थे
  • पैसे की मांग करने पर युवती को धमकाया
  • चार महीने पहले भागी युवती ने शिकायत की
Advertisment

MP Jabalpur Hotel Sex Racket Busted Case: असम (Assam) की एक युवती की शिकायत पर जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने गढ़ा क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे कथित देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है। रविवार, 1 जून की देर रात पुलिस ने होटल अतिथि में छापा मारकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया (BJP Mandal President Atul Chaurasia) को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका सहयोगी शीतल दुबे (Sheetal Dubey) फरार है।

नौकरी के बहाने देह व्यापार में जबरन धकेला

पीड़िता ने बताया कि वह तीन साल पहले नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी। इसी दौरान अतुल और शीतल से उसकी मुलाकात हुई। शुरुआत में उसे होटल में रुकवाया गया, फिर मोटी कमाई का लालच देकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। आरोप है कि दोनों होटल की आड़ में लंबे समय से अवैध गतिविधियां चला रहे थे।

ग्राहकों से वसूली, पीड़िता को मामूली हिस्सा

युवती का आरोप है कि होटल में आने वाले पुरुषों को सीधे उसके कमरे में भेजा जाता था और प्रति ग्राहक 2 से 5 हजार रुपए वसूले जाते थे। लेकिन उसे बहुत कम पैसा दिया जाता था। कई बार पैसे की मांग करने पर उसे डराया और धमकाया भी गया।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP Tahsildar Family Dispute: एसडीओपी- दासी बनाकर रखना चाहता हैं पति, तहसीलदार- मैं परिवार बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं

चार महीने पहले भागी, धमकी मिली तो पहुंची थाने

लंबे समय तक प्रताड़ना के बाद युवती करीब चार महीने पहले किसी तरह वहां से भाग निकली और किराए के मकान में रहने लगी। जब उसने बकाया रकम की मांग की, तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। डर के चलते युवती ने गढ़ा थाने पहुंचकर पूरी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस जांच में जुटी, संगठित गिरोह की आशंका

शिकायत पर पुलिस ने तुरंत होटल में छापा मारा और आरोपी अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। साथी शीतल दुबे की तलाश जारी है। पुलिस होटल के गेस्ट रजिस्टर, CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कर रही है। आशंका है कि यह कोई स्थानीय मामला नहीं, बल्कि एक संगठित रैकेट हो सकता है जो लंबे समय से सक्रिय था।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP ऊर्जा मंत्री पार्क में टेंट लगाकर सोए, पंखे की हवा में गुजारी रात, एक माह तक यहीं करेंगे आराम

MP Energy Minister Pradhuman Singh Tomar

MP Energy Minister Pradhuman Singh Tomar: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर स्थित अपने सरकारी निवास के सामने पार्क में टेंट में सोए। पंखे की हवा में रात गुजारी। एक माह तक मंत्री ऐसे ही आराम करेंगे। शहर के भीतर आवागमन के लिए वे सौर ऊर्जा से चार्ज ई-बाइक का प्रयोग करेंगे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
mpnews hindinews jabalpur news mpbjp jabalpurnews JabalpurHotel HotelSexRacket SexRacketBusted JabalpurHotelSexRacketBusted MPJabalpurHotel MPJabalpurHotelSexRacket MPJabalpurHotelSexRacketBustedCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें