जबलपुर। आरक्षण से जुड़े मामले पर गलत बयान बाजी Jabalpur high Court करने के आरोप में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के तरफ से पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने कोर्ट में कंप्लेंट केस फाइल किया। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने आरक्षण से जुड़े मामलों पर सीएम शिवराज सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर उनकी छवि धूमिल करने और आरक्षण से जुड़े मामलों में उनका गलत प्रचार प्रसार करने को लेकर पूर्व में नोटिस जारी कर माफी मांगने को कहा था, लेकिन इन नेताओं की तरफ से आज तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया। जिसके चलते आज राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के तरफ से 10 करोड़ की मानहानि का कंप्लेंट केस फाइल किया गया।
मैंने जिन तीन महानुभाव को मान हनी का नोटिस भेजा था उनके विरुद्ध Cri compliant केस आज जबलपुर sessions कोर्ट में फ़ाइल कर दिया।सच और झूट का निराकरण न्यायालय करेगा। शीघ्र १० CR का मान हनी दिवानी प्रकरण भी फ़ाइल हो जाएगा। १/२
— Vivek Tankha (@VTankha) January 4, 2022