/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jabalpur-Gauri-Ghat-Shopkeepers-Protest.webp)
Jabalpur Gauri Ghat Shopkeepers Protest: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नर्मदा जयंती के मौके पर प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर रविवार, 2 फरवरी को गौरी घाट पर हंगामे की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने प्रसाद और फूल-माला दुकानदारों को नर्मदा तट से हटाकर पुराने गौरी घाट रेलवे स्टेशन के पास स्थानांतरित करने का आदेश दिया, जिसका दुकानदार विरोध कर रहे। वे धरना-प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं।
नाराज दुकारदारों ने किया प्रदर्शन
दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने नर्मदा जयंती के लिए हजारों रुपए का सामान उधारी पर खरीदा है। हर साल की तरह वे घाट पर ही दुकानें लगाते हैं, लेकिन इस बार बिना पूर्व सूचना के उन्हें करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने का आदेश जारी कर दिया गया। नाराज दुकानदारों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
महिलाओं और पुलिस के बीच जमकर विवाद
एक समय प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया।
गौरी घाट पर करीब सौ से अधिक दुकानें हैं, जिन्हें स्थानांतरित किया जाना है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने हमेशा श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा है। इस बार ऐसा क्या हो गया कि उन्हें हटाया जा रहा है। दुकानदारों ने कहा कि नई जगह पर दुकान लगाने से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर समस्या का समाधान किया जाएगा। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन और दुकानदारों के बीच बातचीत जारी है।
समझाइश के बाद जाम खत्म
करीब 2 घंटे चले प्रदर्शन के बाद अधिकारियों की समझाइश पर प्रदर्शनकारियों ने जाम खत्म कर दिया। इसके बाद श्रद्धालु नर्मदा तट पहुंच सके। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि गौरी घाट पर काबिज अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर कुछ विरोध-प्रदर्शन और रास्ता जाम करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर उनसे बातचीत की गई और उन्हें समझाइश दी गई की दो दिनों के लिए वह अपनी दुकानें पुराने रेलवे स्टेशन के समीप लगा लें। वहां पर उन्हें सड़क के दोनों तरफ जगह दी गई है। इसके लिए उन्हें जगह एलॉटमेंट के टोकन भी दिए जा रहे हैं।
कुछ दुकानदार हटाने को तैयार नहीं
साथ ही उन्होंने कहा है कि न्यूसेंस फैलाने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। हालांकि, कई दुकानदार अभी भी पुराने रेलवे स्टेशन के पास दुकान लगाने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह भले ही अपनी दुकान दो दिन बंद रखेंगे पुराने स्टेशन के पास दुकान नहीं खोलेंगे। नगर निगम अमले ने घाट पर लगी अस्थाई दुकानें हटाने का काम शुरू कर दिया है।
भिंड में प्रिया गोल्ड बिस्किट फैक्ट्री में आग: एक कर्मचारी की मौत, 10 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने के प्रयास जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhind-PriyaGold-Biscuit-Factory-Fire-750x466.webp)
Bhind PriyaGold Biscuit Factory Fire: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में प्रिया गोल्ड बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसमें एक फैक्ट्री कर्मचारी की मौत की खबर है। आग रविवार, 2 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे लगी, जिसने दोपहर तक भीषण रूप लिया। फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। कई घंटों से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें