जबलपुर। जबलपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वालों में नाबालिग का प्रेमी भी शामिल था। वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी पीड़िता का प्रेमी अभी फरार बताया जा रहा है। दरअसल यह पूरा मामला गोरा बाजार थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली नाबालिग को उमरिया में रहने वाले उसके प्रेमी ने खुद के जबलपुर आने और यहां आकर उससे शादी करने की बात कही। वहीं आरोपी प्रेमी ने नाबालिग को बिलहरी के प्रगति नगर के एक सूने मकान में बुलवा लिया, जहां आरोपी प्रेमी ने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया फिर उसे अपने दोस्तों के हवाले सौंप दिया। आरोपी पूरी रात मासूम के साथ दरिंदगी करते रहे। वहीं दूसरी तरफ नाबालिग की मां ने उसके गायब होने की रिपोर्ट गोरा बाजार थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल की मदद से पीड़िता का पता खोज निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस में नाबालिग को बरामद कर गैंगरेप में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग का प्रेमी अभी फरार बताया जा रहा है।
इससे पहले भी हुई थी गैंगरेप का शिकार
चौंकाने वाली बात यह है कि नाबालिग इससे पहले भी गैंगरेप का शिकार हो चुकी है। पहले 9 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं अब एक बार फिर से कुछ आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है जहां पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।