Advertisment

MP NEWS: बीमारी ठीक होने का झांसा देकर धर्मांतरण का दबाव, हिंदू दंपत्ति से ठग लिए जेवर और 2 लाख रुपए, VHP ने किया हंगामा

जबलपुर में इलाज के नाम पर हिंदू दंपत्ति पर धर्मांतरण के दबाव बनाने और ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बेटी की बीमारी का इलाज कराने के बहाने पांच लोगों ने धर्म बदलने का दबाव बनाया। साथ ही रुपए और जेवर भी ठग लिए।

author-image
Vikram Jain
MP NEWS: बीमारी ठीक होने का झांसा देकर धर्मांतरण का दबाव, हिंदू दंपत्ति से ठग लिए जेवर और 2 लाख रुपए, VHP ने किया हंगामा

हाइलाइट्स

  • इलाज के नाम पर धर्म बदलने का बनाया दबाव।
  • दंपति ने लगाए आरोप, 5 आरोपियों पर केस दर्ज।
  • मामले में विहिप और बजरंग दल ने किया हंगामा।
Advertisment

Jabalpur Religion Conversion Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू दंपत्ति को बेटी की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके कीमती जेवर और करीब दो लाख रुपए भी हड़प लिए। इधर, इलाज के नाम पर धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर घेराव कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की। पुलिस ने पीड़ित दंपति की शिकायत के बाद मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर में धर्मांतरण का नया मामला

जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी के पटेल नगर निवासी निकिता यादव और उनके पति राजकुमार यादव ने आरोप लगाया है कि प्रीति, हरिओम और उनके साथियों ने बेटी की बीमारी को लेकर उन्हें बहलाया कि यदि वे ईसाई धर्म अपनाएं तो उनकी बेटी भूमिका ठीक हो जाएगी।

कराया स्नान और चर्च में कराई प्रार्थना

मामले में दंपति ने आधारताल थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित दंपति ने शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने पहले उन्हें आधारताल तालाब में नहाने को कहा और फिर चर्च ले जाकर वहां प्रार्थना करने के लिए मजबूर किया गया। वहां उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा गया। साथ ही विशेष दवा दी गई जिससे बेटी अक्सर बेहोश सी रहती थी। जिसके नशे के होने का संदेह है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...राजा हत्याकांड में बड़ा अपडेट, शिलोम जेम्स के घर से मिला सोनम का लैपटॉप, इसी से हुई थी शिलांग ट्रिप की बुकिंग, खुल रहे कई राज

दो लाख की ठगी, किया मानसिक उत्पीड़न

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने झांसा देकर उनसे जेवर व करीब दो लाख रुपए ले लिए गए। साथ ही परेशान किया गया। जब रुपए वापस मांगे गए तो हरिओम और प्रीति उनके घर पहुंचे और धमकी दी कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया, तो बेटी कभी ठीक नहीं होगी।

ईसाई बन जाओ, बेटी ठीक हो जाएगी...

पीड़ित पक्ष के अनुसार उनकी बेटी भूमिका की बीते एक साल से तबीयत ठीक नहीं रहती है, उन्होंने कई जगह इलाज कराया लेकिन आराम नहीं लगा, इसी बीच उनकी पहचान प्रीति और हरिओम से हुई। इसके बाद समस्या बताई तो दोनों ने (प्रीति और हरिओम) ने कहा कि यदि वह ईसाई धर्म अपना लेते है, ईशु मसीह की प्रार्थना करते है तो बेटी जल्द ठीक हो जाएगी। पुलिस को शिकायत में पीड़ितों ने प्रीति और हरिओम के साथ ही नमिता कविता और निकिता रैकवार का नाम भी बताया है।

Advertisment

विहिप और बजरंग दल ने हंगामा

इधर, धर्मांतरण के लिए दबाव का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। साथ ही आधारताल पुलिस थाने का घेराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता आधारताल थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

आरोपियों के केस दर्ज, तलाश जारी

मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि आधारताल थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित दंपति की शिकायत दर्ज कर ली है। 5 आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

जॉय स्कूल संचालक अखिलेश गिरफ्तार, सेना में अफसर रही बहू का आरोप- शादी से पहले चर्च में जबरन कराया था धर्मांतरण

publive-image

Jabalpur Joy School Owner Akhilesh Arrest: जबलपुर के फेमस जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार मेबन के खिलाफ उसकी बहू आकांक्षा अरोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मेबन ने अपनी बहू का चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अपने बेटे से विवाह करवाया था और उसके बाद उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए हां क्लिक करें… 

hindi news jabalpur bajrang dal vhp Jabalpur Religious Conversion Faith Conversion India Forced Religion Change Christian Conversion Case Religious Freedom Violation Religious Conversion Complaint Jabalpur Hindu couple Complaint Jabalpur alleged forced religious conversion pressure to become a Christian Adhartal police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें