Advertisment

MP High Court: 7 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका जबलपुर फ्लाईओवर का काम, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, फिर PWD और कलेक्टर को नोटिस

Jabalpur Flyover Delay MP High Court Notice: जबलपुर में 2019 में स्वीकृत 5.1 किमी फ्लाईओवर पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ। हाईकोर्ट ने पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन से जवाब मांगा। जानिए पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
Jabalpur Flyover Delay MP High Court Notice

Jabalpur Flyover Delay MP High Court Notice

Jabalpur Flyover Delay MP High Court Notice: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की सबसे बड़ी ट्रैफिक समस्याओं में से एक अंबेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक के मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना, जो वर्ष 2019 में स्वीकृत हुई थी, अब तक शुरू नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने कड़ा रुख अपनाया है।

Advertisment

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी, शहरी विकास विभाग के सचिव और जबलपुर कलेक्टर समेत संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

2019 में मिली थी मंजूरी, 2024 तक सिर्फ बढ़ती गई लागत

फ्लाईओवर की शुरुआती योजना 3.2 किलोमीटर लंबी थी, जिसकी लागत 186 करोड़ रुपए तय की गई थी। हालांकि, 2024 में इसकी लंबाई बढ़ाकर 5.1 किलोमीटर कर दी गई और बजट भी तीन गुना तक बढ़ाया गया, लेकिन धरातल पर अब तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। हाईकोर्ट ने इस देरी पर नाराजगी जताते हुए पूछा है कि जब स्वीकृति और बजट दोनों पहले ही तय हो चुके हैं, तो आखिर निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं हुआ?

घंटों जाम में फंसते हैं लोग

अंबेडकर चौक से घमापुर और अब्दुल हमीद चौक तक का इलाका जबलपुर का सबसे व्यस्त मार्ग माना जाता है, जहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक की परेशानी से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने कई बार फ्लाईओवर की मांग उठाई है। इसके बावजूद शासन और प्रशासन की उदासीनता से यह परियोजना केवल कागज़ों में ही सिमटी रह गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Sehore News: सीहोर में महिला टीचर ने पाकिस्तानी सेना के पक्ष में की पोस्ट, जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत किया सस्पेंड

हाईकोर्ट की सख्ती से जागेगा सिस्टम?

हाईकोर्ट (MP High Court) द्वारा अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब इस फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पर कुछ ठोस कार्रवाई देखने को मिलेगी। यह मामला ना केवल एक शहरी विकास परियोजना से जुड़ा है, बल्कि यह जनता की रोजमर्रा की परेशानियों और शासन की जवाबदेही से भी सीधा संबंध रखता है।सात साल पुरानी मंजूरी के बावजूद अगर एक जरूरी फ्लाईओवर का काम शुरू नहीं हो पाया है, तो ऐसी व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजिम है।

ये भी पढ़ें:  Viral Video: सड़कों पर उड़ता नशा! वायरल हुआ लड़कियों का गांजा पीते वीडियो, इंदौर के सुपर कॉरिडोर का मामला, आप भी देखें

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
madhya pradesh news mp flyover project MP High Court Notice Jabalpur High Court Notice Jabalpur Flyover News Jabalpur Flyover News in Hindi PWD flyover delay Jabalpur traffic problem Jabalpur Ambedkar Chowk Flyover Public Interest Litigation MP delay in flyover construction Jabalpur latest news today Jabalpur flyover flyover construction delay MP Ambedkar Chowk Jabalpur Jabalpur Flyover Delay MP High Court Notice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें