Advertisment

Jabalpur News: कृषि उपज मंडी में किसानों का प्रदर्शन 21 घंटे बाद खत्म, सरकार से लगाई गुहार

Jabalpur News: जबलपुर की कृषि उपज मंडी में किसानों का प्रदर्शन 21 घंटे बाद खत्म हो गया है। दरअसल मटर की आवक ज्यादा होने...

author-image
Bansal News
Jabalpur News: कृषि उपज मंडी में किसानों का प्रदर्शन 21 घंटे बाद खत्म, सरकार से लगाई गुहार

Jabalpur News: जबलपुर की कृषि उपज मंडी में किसानों का प्रदर्शन 21 घंटे बाद खत्म हो गया है।

Advertisment

उचित दाम नहीं मिलने पर किया हंगामा

दरअसल मटर की आवक ज्यादा होने के चलते किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहा है, जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम कर जमकर हंगामा किया।

बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर ट्राली और पिकप वाहन लेकर इकट्ठा हो गए थे, जिसके चलते लंबा जाम लगा हुआ था। अब किसानों का कहना है सरकार मटर की पैदावार 1500 रूपए कुंटल में खरीदे जिस से किसानो को राहत मिले।

2 किलोमीटर तक सड़को पर लगा जाम

जबलपुर, बीते 24 घंटो से किसान और कृषि उपज मंडी प्रबंधन आमने-सामने अपनी-अपनी जिद्द को लेकर अड़े हैं। दूसरी तरफ इस खामीयाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि लगातार किसानों की मटर से भारी गाड़िया कृषि उपज मंडी पहुंच रही है और कृषि उपज मंडी में किसानों का मटर बिक नहीं रहा है जिस की वजह से दो किलोमीटर तक का जाम सड़को पर लगा हुआ है। आम राहगीरों और स्थानीय लोगो का निकल पाना नामुंकिन सा हो गया है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

दरसल किसान अपना मटर लेकर जबलपुर कृषि उपज मंडी पहुंच रहे है लेकिन मंडी के व्यापारी किसानो का मटर क़्वालिटी खराब होने के चलते किसानो का मटर खरीदने से इंकार कर रहे हैं।

अगर कोई व्यापारी ले भी रहा है तो वह दाम मटर के तय कर रहा है जिस में लागत तो छोड़ो किसान के मटर की तुड़ाई की लागत तक नहीं निकल पायेगी।

24 घंटो से मंडी के बाहर खड़े हुए हैं वाहन

इस वजह से किसान बीते 24 घंटो से अपनी ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली, पिकप वाहन लेकर मंडी के बाहर खड़े हुए हैं और लगातार मटर की गाड़िया शहर पहुंच रही हैं, जिसकी वजह से किलोमीटरो तक लम्बा जाम लगा हुआ है।

Advertisment

कई बार किसानों और व्यापारियों के बीच नोक-झोंक तक की नौबत आचुकी है, लेकिन किसान और व्यापारी दोनों अपनी-अपनी जिद्द पर अड़े हुए है।

किसानों ने सरकार से लगाई गुहार

किसानो ने अपनी माँग रखते हुए सरकार से इस घाटे की पूर्ति के लिए गुहार लगाई है। किसानों का कहना है कि सरकार यह मटर की पैदावार 1500 रूपए कुंटल में खरीदे जिस से किसानों को राहत मिले।

बहरालहाल अभी तक व्यापारी, किसानो और सरकार के बीच कोई निर्णय नहीं निकला है और जब तक निर्णय नहीं होगा तब तक इसी तरह के हालात देखने को मिलेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी

MP Congress News: हार के बाद दिल्ली में खड़गे-राहुल से मिले कमलनाथ, PCC चीफ का पद छोड़ने को कहा गया?

Cyclone Michuang: तूफान ने आंध्रा-तमिलनाडु में मचाई तबाही, दो शहरों के 40 लाख लोग हुए प्रभावित

NCRB Report: देशभर में सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले इस राज्य, NCRB रिपोर्ट में खुलासा

Rajgarh Borewell News: नहीं बचा सके मासूम की जान, बोरवेल में गिरी बच्ची ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

jabalpur news, jabalpur kisan pradarshan, mp news, jabalpur farmer news, jabalpur kisan news 

MP news jabalpur news jabalpur farmer news jabalpur kisan news jabalpur kisan pradarshan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें