Jabalpur farmer video viral: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक किसान की दर्दभरी आवाज सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश तक पहुंची है। किसान डालचंद परस्ते ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि उसे और उसकी जमीन को कब्जाधारियों से बचाया जाए। वायरल वीडियो में किसान ने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा। अब किसान की आत्महत्या की चेतावनी के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले में गंभीरता दिखाई है।
जमीन पर कब्जा होने से किसान परेशान
पूरा मामला शहपुरा तहसील के चरगंवा गांव से सामने आया है। यहां किसान डालचंद परस्ते इन दिनों अपनी जमीन को लेकर भारी तनाव में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर 44 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनकी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।
सरकारी कर्मचारियों पर अवैध कब्जे का आरोप
किसान का आरोप है कि जबलपुर शहर के निवासी रामदास रजक और अंकित रजक ने छह साल पहले उनकी जमीन को लीज पर लिया था। अब जब वह स्वयं खेती करना चाहते हैं, तो ये दोनों व्यक्ति न केवल जमीन खाली नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। उसकी लाखों रुपए की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
दोनों आरोपी रामदास और अंकित सरकारी कर्मचारी हैं।
किसान का आरोप- पुलिस ने नहीं की मदद
डालचंद के अनुसार, उन्होंने शहपुरा तहसील और चरगंवा पुलिस थाने में कब्जा करने की शिकायत की, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। उल्टा अब उन्हें डर है कि उनकी हत्या कर दी जाएगी या उन्हें पूरी तरह से जमीन से बेदखल कर दिया जाएगा। उन्हें धमकी दी जा रही है। इस वजह से आत्महत्या करने के अलावा उसके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है।
ये खबर भी करें… MP में अवैध प्रवासियों की होगी जांच: बांग्लादेश-म्यांमार से आए लोगों का होगा वेरिफिकेशन, केंद्र ने दी 30 दिन की मोहलत
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने किसान के मामले को गंभीरता से लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि चरगंवा थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। किसान को बयान के लिए थाने बुलाया गया है। अगर किसी ने किसान की जमीन पर अवैध कब्जा किया है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी रामदास और अंकित दोनों सरकारी कर्मचारी हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
मामले में प्रशासन ने दिखाई गंभीरता
वहीं वीडियो वायरल के बाद किसान की भावनात्मक अपील और आत्महत्या करने की चेतावनी का जिला प्रशासन और लोगों का ध्यान इस समस्या की ओर खींचा है। मामले में प्रशासन का कहना है कि मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। किसान के साथ न्याय किया जाएगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
OBC reservation: भोपाल में ओबीसी अभ्यर्थियों का हल्ला बोल, 27% आरक्षण लागू करने और 13% होल्ड रिजल्ट जारी करने की मांग
OBC reservation: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने बड़ा कदम उठाया है। ओबीसी अभ्यर्थियों ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण (27 percent OBC reservation) लागू करने और होल्ड रिजल्ट पर नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। भोपाल में यह प्रदर्शन महासभा के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर के ओबीसी समुदाय के युवा शामिल हुए। युवाओं ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…