Advertisment

जमीन पर दबंगों का कब्जा और जान का खतरा: MP के किसान ने राष्ट्रपति से लगाई न्याय की गुहार, दी आत्महत्या की चेतावनी

Jabalpur farmer video viral: जबलपुर के चरगंवा गांव के एक किसान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर राष्ट्रपति से जमीन पर कब्जे से सुरक्षा की गुहार लगाई है। किसान ने आरोप लगाया है कि सरकारी कर्मचारियों ने उसकी कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया है और धमकियां दे रहे हैं।

author-image
Vikram Jain
जमीन पर दबंगों का कब्जा और जान का खतरा: MP के किसान ने राष्ट्रपति से लगाई न्याय की गुहार, दी आत्महत्या की चेतावनी

Jabalpur farmer video viral: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक किसान की दर्दभरी आवाज सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश तक पहुंची है। किसान डालचंद परस्ते ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि उसे और उसकी जमीन को कब्जाधारियों से बचाया जाए। वायरल वीडियो में किसान ने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा। अब किसान की आत्महत्या की चेतावनी के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले में गंभीरता दिखाई है।

Advertisment

जमीन पर कब्जा होने से किसान परेशान

पूरा मामला शहपुरा तहसील के चरगंवा गांव से सामने आया है। यहां किसान डालचंद परस्ते इन दिनों अपनी जमीन को लेकर भारी तनाव में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर 44 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनकी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।

सरकारी कर्मचारियों पर अवैध कब्जे का आरोप

किसान का आरोप है कि जबलपुर शहर के निवासी रामदास रजक और अंकित रजक ने छह साल पहले उनकी जमीन को लीज पर लिया था। अब जब वह स्वयं खेती करना चाहते हैं, तो ये दोनों व्यक्ति न केवल जमीन खाली नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। उसकी लाखों रुपए की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
दोनों आरोपी रामदास और अंकित सरकारी कर्मचारी हैं।

किसान का आरोप- पुलिस ने नहीं की मदद

डालचंद के अनुसार, उन्होंने शहपुरा तहसील और चरगंवा पुलिस थाने में कब्जा करने की शिकायत की, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। उल्टा अब उन्हें डर है कि उनकी हत्या कर दी जाएगी या उन्हें पूरी तरह से जमीन से बेदखल कर दिया जाएगा। उन्हें धमकी दी जा रही है। इस वजह से आत्महत्या करने के अलावा उसके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है।

Advertisment

ये खबर भी करें...MP में अवैध प्रवासियों की होगी जांच: बांग्लादेश-म्यांमार से आए लोगों का होगा वेरिफिकेशन, केंद्र ने दी 30 दिन की मोहलत

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया संज्ञान

वीडियो वायरल होने के बाद वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने किसान के मामले को गंभीरता से लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि चरगंवा थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। किसान को बयान के लिए थाने बुलाया गया है। अगर किसी ने किसान की जमीन पर अवैध कब्जा किया है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी रामदास और अंकित दोनों सरकारी कर्मचारी हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

मामले में प्रशासन ने दिखाई गंभीरता

वहीं वीडियो वायरल के बाद किसान की भावनात्मक अपील और आत्महत्या करने की चेतावनी का जिला प्रशासन और लोगों का ध्यान इस समस्या की ओर खींचा है। मामले में प्रशासन का कहना है कि मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। किसान के साथ न्याय किया जाएगा।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

OBC reservation: भोपाल में ओबीसी अभ्यर्थियों का हल्ला बोल, 27% आरक्षण लागू करने और 13% होल्ड रिजल्ट जारी करने की मांग

publive-image

OBC reservation: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने बड़ा कदम उठाया है। ओबीसी अभ्यर्थियों ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण (27 percent OBC reservation) लागू करने और होल्ड रिजल्ट पर नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। भोपाल में यह प्रदर्शन महासभा के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर के ओबीसी समुदाय के युवा शामिल हुए। युवाओं ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
jabalpur police suicide warning viral video jabalpur farmer land dispute jabalpur suicide warning viral video farmer suicide warning Jabalpur video viral occupation of agricultural land request for help from the President emotional appeal of the farmer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें