Advertisment

Jabalpur Murder Case: जबलपुर में एक परिवार के चार लोगों की हत्या, दो गंभीर रूप से घायल, जुआ खेलने से रोकने पर ली जान

Madhya Pradesh (MP) Jabalpur Mass Murder Case Update; जबलपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है।

author-image
Vishalakshi Panthi
mass murder

Jabalpur Mass Murder Case: जबलपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। दरअसल, साहू परिवार के कुछ लोग पाठक परिवार की जमीन पर जुआ खिलाते थे। जब पाठक परिवार ने उन्हें रोका तो विवाद हो गया। इस संघर्ष के चलते 27 जनवरी को एक परिवार में मातम छा गया है। इस खूनी संघर्ष में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। 

Advertisment

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 27, 2025

जुआ खेलने से रोकने पर की हत्या 
सोमवार को जबलपुर के तिमरी गांव में चार लोगों की हत्या कर दी गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पाटन पुलिस के मुताबिक, नूनसर इलाके के ​​तिमरी गांव में दो परिवारों में जुआ खेलने से रोकने को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह इनमें से एक पक्ष के लोग गांव की ही दुकान पर चाय पीने गए थे। तभी उनकी जमीन पर जुआ खेलने वाले आरोपी परिवार ने उन पर चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर दिया।
सगे भाइयों की मौत 
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में दो सगे भाई-कुंदन पाठक (35), चंदन पाठक (29) समेत उनके चचेरे भाई समीर (19) और अनिकेत दुबे (26) हैं। वहीं विपिन और छोटू घायल हैं। पाटन विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे।
जुआ खेलने से किया था मना तो हत्या कर दी
कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने मीडिया को बताया कि कालू साहू ने हमारे बेटों को बुलाया। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, पप्पू साहू, दिन्नु साहू, संजू साहू, मनोज साहू सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया।'
हमलावरों की तलाश जारी
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पाटन क्षेत्र को सील कर दिया है। साथ ही पुलिस सभी हमलावरों की तलाश करने में जुट गई है।

Jabalpur crime Jabalpur Murder Case Jabalpur Family Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें