Advertisment

Jabalpur Fake Doctor: इलाज के बहाने हिंदू विरोधी साहित्य बांट रहा था झोलाछाप डॉक्टर, बिना लाइसेंस चल रहा क्लिनिक सील

जबलपुर में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर दशरथ बैरागी को धर्मांतरण और बिना लाइसेंस इलाज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के क्लिनिक से भारी मात्रा में अवैध दवाएं और हिंदू धर्म विरोधी साहित्य बरामद किए गए हैं। क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

author-image
Vikram Jain
Jabalpur Fake Doctor: इलाज के बहाने हिंदू विरोधी साहित्य बांट रहा था झोलाछाप डॉक्टर, बिना लाइसेंस चल रहा क्लिनिक सील

हाइलाइट्स

  • प्रशासन की कार्रवाई, झोलाछाप डॉक्टर दशरथ कुमार अरेस्ट।
  • क्लिनिक सील, दवाओं के साथ हिंदू विरोधी साहित्य बरामद।
  • झोलाछाप डॉक्टर पर इलाज के बहाने धर्मांतरण के आरोप।
Advertisment

Jabalpur Fake Doctor Religious Conversion Case: जबलपुर के रिछाई क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन और पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने यहां इलाज के बहाने धर्मांतरण कराने के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर दशरथ कुमार बैरागी को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी डॉक्टर न केवल अवैध तरीके से मरीजों का इलाज कर रहा था, बल्कि वह हिंदू धर्म विरोधी साहित्य भी बांटकर धर्मांतरण की कोशिश में जुटा था। क्लिनिक से भारी मात्रा में बिना लाइसेंस की दवाएं और हिंदू विरोधी आपत्तिजनक साहित्य बरामद किए गए हैं। साथ ही आरोपी के क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

इधर, धर्मांतरण का मामला सामने आते ही हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क गया। विश्व हिंदू परिषद ने झोलाछाप डॉक्टर पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए क्लिनिक के बाहर हंगामा कर दिया।

15 सालों से चला रहा था अवैध क्लिनिक

दरअसल, जबलपुर के रिछाई क्षेत्र में दशरथ बैरागी नामक 50 वर्षीय व्यक्ति वर्षों से झोलाछाप डॉक्टर बनकर गरीबों का इलाज कर रहा था। मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि डिंडोरी निवासी दशरथ बैरागी 2001 में जनस्वास्थ्य रक्षक के रूप में प्रशिक्षित हुआ था, लेकिन 2010 से उसने रिछाई में अवैध क्लिनिक खोल लिया और खुद को डॉक्टर बताकर इलाज शुरू कर दिया। वह गरीब और मजदूर वर्ग के मरीजों का इलाज केवल 20 रुपए में कर रहा था। अवैध तरीके से इलाज के साथ ही वह हिंदू धर्म विरोधी साहित्य बांटकर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था।

Advertisment

publive-image

बिना लाइसेंस क्लिनिक, भारी मात्रा में अवैध दवाएं

मामले में कलेक्टर से शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाई। इसके बाद सीएमएचओ के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों झोलाछाप डॉक्टर के अवैध रूप से संचालित दवाखाने पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दवाओं का स्टॉक मिला साथ ही क्लिनिक चलाने का लाइसेंस नहीं था।

यहां बगैर पंजीकरण के एलोपैथिक दवाओं का स्टॉक किया गया था। विभाग की टीम ने क्लिनिक से करीब 20-25 हजार रुपए की एलोपैथिक दवाएं, इंजेक्शन, मल्टीविटामिन और अन्य मेडिकल सामग्री बरामद की गई। यह क्लिनिक न तो रजिस्टर्ड था और न ही वहां कोई फार्मासिस्ट तैनात था। इसके साथ ही क्लिनिक को सील कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें...सिंहस्थ कुंभ 2028 के लिए चलेंगी 100 स्पेशल ट्रेनें, रेल से उज्जैन पहुंचेंगे 1 करोड़ श्रद्धालु

Advertisment

हिंदू धर्म विरोधी साहित्य बरामद

कार्रवाई में क्लिनिक से कई ऐसी किताबें भी मिलीं, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं। आरोप है कि ये किताबें मरीजों को दी जाती थीं और उन्हें मानसिक रूप से धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया जाता था।

publive-image

विहिप ने किया विरोध प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपी पर संगठित धर्मांतरण का आरोप लगाया। संगठन ने पुलिस को सबूत और धर्मविरोधी पुस्तकों की सूची सौंपी है।

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ केस

मामले में रांझी थाना पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर पर धार्मिक भावना भड़काने और बिना लाइसेंस इलाज करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग भी दवाओं की जांच कर रहा है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal 90 Degree ROB: खतरनाक मोड़ वाले ऐशबाग आरओबी पर सीएम मोहन यादव बोले- टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के बाद होगा लोकार्पण

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: भोपाल के ऐशबाग इलाके में हाल ही में तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज अब चर्चा और विवाद का केंद्र बन गया है। इसके 90 डिग्री वाले खतरनाक मोड़ ने न केवल लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के यहां क्लिक करें...

jabalpur news religious conversion Jabalpur Fake Doctor Jabalpur Fake Doctor Dashrath Bairagi Illegal Clinic VHP Protest Jabalpur Unlicensed Medical Practice Anti Hindu Literature Drug Seizure Medical Raid Ranjhi Police Action Jabalpur CMHO Jabalpur Food and Drug Department illegal allopathic medicines recovered
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें