जबलपुर से सोनल पांडेय की रिपोर्ट
EOW Investigation: 22 जुलाई यानी सोमवार सुबह EOW ने जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू की टीम ने डिप्टी कमिश्नर ट्राइबल जगदीश सरवटे के घर पर छापा मारा। खबरों की मानें तो ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है। EOW की टीम ने शंकरशाह नगर रामपुर स्थित जगदीश सरवटे के निवास पर दबिश दी है। फिलहाल जबलपुर EOW की टीम मौके पर है और कार्यवाही जारी है।
डिप्टी कमिश्नर ट्राइबल जगदीश सरवटे के घर EOW की दबिश#MPNews #EOW #JabalpurEOWRaid #EOWRaid pic.twitter.com/Q3koeTS2ce
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 22, 2025
जबलपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने मंगलवार सुबह ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के आवास पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की। यह कार्रवाई रामपुर स्थित शंकरशाह नगर में उनके निवास पर की गई, जहां टीम ने घंटों तक तलाशी अभियान चलाया।
लगातार मिल रही थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि सरवटे ने अपनी वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। प्रारंभिक जांच और तथ्यों की पुष्टि के बाद ईओडब्ल्यू की जबलपुर टीम ने यह कार्रवाई की।
ये दस्तावेज हुए बरामद
छापे के दौरान टीम ने मकान, प्लॉट, बैंक खातों, नकदी, जेवरात और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। प्रारंभिक तौर पर कई बैंक पासबुक, प्रॉपर्टी के कागजात और कीमती वस्तुएं बरामद की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में सरवटे की संपत्ति उनकी ज्ञात आय से कई गुना अधिक पाई गई है।
ईओडब्ल्यू द्वारा अभी कार्रवाई जारी है और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की संभावना जताई गई है। सभी जब्त दस्तावेजों और संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : MP Cabinet Decisions 2025: उज्जैन-ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी, एमपी में बनेगा डाटा सेंटर