Advertisment

MP में बेटे की शर्मनाक करतूत: 95 साल की मां को छत पर धूप में छोड़ा, गुमनाम चिट्ठी मिलने पर प्रशासन ने किया रेस्क्यू

MP NEWS: जबलपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी 95 वर्षीय मां को गर्मी में छत पर तिरपाल के नीचे छोड़ दिया। यह जानकारी एक गुमनाम चिट्ठी से प्रशासन तक पहुंची। जांच के बाद महिला को रेस्क्यू कर घर में लाया गया।

author-image
Abdul Rakib
MP में बेटे की शर्मनाक करतूत: 95 साल की मां को छत पर धूप में छोड़ा, गुमनाम चिट्ठी मिलने पर प्रशासन ने किया रेस्क्यू
हाइलाइट्स
  • बेटे ने 95 साल की मां को छत पर छोड़ा, गुमनाम चिट्ठी से खुला राज
  • धूप में तड़पती रही बुजुर्ग मां, संपत्ति ट्रांसफर के बाद छोड़ा बेसहारा
  • तहसीलदार और पुलिस ने बुजुर्ग महिला का रेस्क्यू किया।
Advertisment

MP NEWS: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 95 साल की मां को उसके ही बेटे ने भीषण गर्मी में घर की छत पर छोड़ दिया। यह अमानवीय व्यवहार तब सामने आया जब किसी ने एक गुमनाम पत्र के जरिए कलेक्टर को मामले की इसकी सूचना दी। प्रशासन की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू किया। बेटे पर संपत्ति लेने के बाद बुजुर्ग मां को बेसहारा करने का आरोप है।

गुमनाम चिट्ठी से सामने आई सच्चाई

जबलपुर के त्रिमूर्ति नगर में एक लालची बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है, यहां एक बेटे मेवालाल गुप्ता ने संपत्ति मिलते ही अपनी 95 वर्षीय मां रामरती गुप्ता को छत पर छोड़ दिया। पूरा मामला जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के पास पहुंची एक गुमनाम चिट्ठी से सामने आया। जिसमें बताया गया कि किराना व्यापारी मेवालाल गुप्ता ने अपनी मां को छत पर रखा हुआ है। बुजुर्ग महिला तपती धूप में तिरपाल के नीचे रह रही है और भोजन-पानी तक की सुविधा नहीं है। बेटे ने अपनी मां को गर्मी में तिरपाल के नीचे मरने के लिए छोड़ रखा है। मामले में गंभीरता दिखाते हुए कलेक्टर ने आधारताल तहसीलदार को जांच के लिए आदेश दिए।

प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

कलेक्टर से आदेश के बाद आधारताल तहसीलदार जानकी उइके, पटवारी और गोहलपुर थाना पुलिस की टीम चिट्ठी में बताई हुए घर में पहुंची, जहां उन्होंने को बुजुर्ग महिला को महिला गंभीर हालत में पाया, इसके बाद महिला को रेस्क्यू किया गया। छत पर बैठी बुजुर्ग को तहसीलदार ने नीचे घर में लाया और सुरक्षित स्थान पर बैठाया। साथ ही तहसीलदार ने परिजनों को हिदायत दी है कि अगर अगली बार इस तरह की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई होगी।

Advertisment

संपत्ति ट्रांसफर के बाद बदल गया व्यवहार

प्रशासन की जांच में सामने आया कि मां रामरती ने छह महीने पहले अपनी प्रॉपर्टी अपने बेटे के नाम की थी। संपत्ति ट्रांसफर के बाद बेटे का व्यवहार बदल गया और बेटे ने मां को छत पर छोड़ दिया, साथ ही मां पर ध्यान देना भी बंद कर दिया। महिला के खाने- पीने के भी लाले थे। रेस्क्यू के दौरान तहसीलदार ने बुजुर्ग महिला से तकलीफ को लेकर जानकारी ली लेकिन वह चुप ही रहीं। तहसीलदार के आदेश पर बुजुर्ग को पूजा वाले कमरे में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें... शाजापुर में हाईवे पर खड़ी बस में भीषण आग, एक यात्री झुलसा, 50 यात्री बाल-बाल बचे, सामान जलकर राख

बेटा बोला- मां से थी परेशानी

पूछताछ में बेटे मेवालाल गुप्ता ने तहसीलदार को बताया कि मां को घर में रखने से समस्या हो रही थी। तहसीलदार ने चेतावनी दी कि भविष्य में शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। बुजुर्ग महिला को फिलहाल घर के पूजा कक्ष में सुरक्षित रखा गया है। तहसीलदार द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सोमवार को कलेक्टर को सौंपी जाएगी। इसमें तय होगा कि महिला को वृद्धाश्रम भेजा जाए या घर में ही रखा जाए। अगर बेटे के खिलाफ गंभीर आरोप साबित होते हैं, तो एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।

Advertisment

MP Pakistan Visa Outside State: MP में राजनयिक, आधिकारिक वीजाधारकों को छोड़ बाकी सभी पाकिस्तानियों के वीजा आज से रद्द

MP Pakistan Visa Outside

Pahalgam Terrorist Attack MP Pakistan Visa Outside: पहलगाम आतंकी हमले के छटवें दिन 27 अप्रैल, रविवार से एमपी (MP) में टूरिस्ट वीजा (Tourist visa) पर आए सभी पाकिस्तानियों (Pakistani) के वीजा रद्द (Visa canceled) करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। लंबी अवधि वीजा, राजनयिक और आधिकारिक वीजाधारकों के वीजा अभी रद्द करने के आदेश नहीं है। इस खबर को लेकर पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

MP news jabalpur news Jabalpur Administration Jabalpur elderly woman case son abandoned mother Jabalpur Collector Deepak Saxena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें