Jabalpur Double Murder Case: जबलपुर में पिता और भाई की हत्या करने वाली नाबालिग लड़की पुलिस को मिल गई है. 15 मार्च को रेल कर्मचारी पिता राजकुमार विश्वकर्मा और भाई तनिष्क को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारकर नाबालिग फरार हो गई थी. हरिद्वार पुलिस ने लड़की को अभिरक्षा में ले लिया है. हालांकि उसका बॉयफ्रेंड अभी भी फरार है.
हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा
नाबालिग लड़की को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा है. उसे जल्द ही जबलपुर लाया जाएगा. उत्ताराखंड पुलिस ने एमपी पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. जबलपुर पुलिस हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है. करीब ढाई महीने की तलाश के बाद लड़की को पकड़ा गया है. आज शाम हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग को अभिरक्षा में लिया वहीं उसका बॉयफ्रेंड मुकुल सिंह भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही हैं.
मुकुल को जल्द पकड़ेंगे
जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि हरिद्वार पुलिस का फोन आया है. वहां से वीडियो कॉल पर नाबालिग की तस्वीर दिखाई गई. लड़की की पहचान होने पर जबलपुर से पुलिस की एक टीम हरिद्वार के लिए भेजी गई है. जल्द ही उसे यहां लााया जाएगा. वहीं मुकुल सिंह को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.
मुकुल के पोस्टर देश के कई शहरों में लगे
जबलपुर पुलिस ने मुकुल के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम रखा है. उसके पोस्टर देश के कई शहरों में लगाए गए हैं. बीते ढाई महीने में देश के अलग अलग शहरों में नाबालिग और उसके प्रेमी मुकुल सिंह की लोकेशन मिल रही थी.
ये है पूरा मामला
दरअसल जबलपुर में रहने वाली नाबालिग लड़की के पिता और भाई की 15 मार्च को हत्या हुई थी. पिता राजकुमार विश्वकर्मा रेल कर्मचारी और भाई तनिष्क को नाबालिग के बॉयफ्रेंड ने की थी. हत्या के बाद नाबालिग लड़की ने अपनी चचेरी बहन को वॉइस मैसेज में बोला था कि मुकुल ने पिता और भाई को मार डाला.
यह भी पढ़ें: Sagar Murder Case: सागर में चाचा की मौत के बाद भतीजी ने किया सुसाइड, जीतू ने राहुल गांधी से कराई पीड़ित परिवार की बात