जबलपुर।MP news :अयोध्या में 22 जनवरी को निर्माणाधीन राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को विराजमान किया जाएगा। इसके लिए जोर सोर से तैयारियां चल रही है।
इधर, जबलपुर समेत 34 जिलों में अयोध्या में पूजित अक्षत कलशों को वितरित किया जाएगा। शहडोल में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अक्षत कलश को लेकर आए हैं।
घर-घर मनाई जाएगी दिवाली
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कलश वितराण के दौरान संकल्प दिलाया जा रहा है कि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होते ही घर-घर दीवाली मनाई जाएगी।
उन्होने कहा कि इस बार रामलला 5 सौ साल बाद अपने घर लौट रहे हैं। इसके उपलक्ष में धर्म की गंगा प्रवाहित हो और घर-घर रामचरित मानस, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ होना चाहिए।
अक्षत देकर लोगों को दिया किया जाएगा आमंत्रित
शहडोल के खैरमाई माता मंदिर पांडव नगर में अक्षत कलश को रखा गया है। जिसे अब शिव मंदिर में समर्पित किया जाएगा। साथ ही एक जनवरी से जिले के हर सनातनी परिवार में पीला अक्षत देकर लोगों को अयोध्या के लिए आमंत्रित दिया जाएगा।
इस दिन होगी बैठक
विश्व हिंदू परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में घर-घर जाकर लोगों को पीला अक्षत दिया जाएगा और लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Sreesanth and Gambhir Fight: श्रीसंत ने लगाया गौतम गंभीर पर आरोप, मैच के दौरान कहा ‘फिक्सर’
Budget 2024-25: 1 फरवरी के बजट में नहीं होगी कोई बड़ी घोषणा, करना होगा 6 महीने का लंबा इंतजार
MP Bhopal News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने दिग्विजय से अपने चेहरे पर लगवाई कालिख
New Year Dressing Style: नए साल पर पहने ये 6 तरह के एथनिक आउटफिट, सूट के इस स्टाइल से दिखें खूबसूरत