/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jabalpur-doctor-appointment-cyber-fraud-2-55-lakh-MP-Hindi-news-zxc-1.webp)
हाइलाइट्स
- जबलपुर में डॉक्टर के नाम पर 2.55 लाख की ठगी
- APK फाइल से मोबाइल और बैंक खाता हुआ हैक
- साइबर पुलिस ने अनजान लिंक से सतर्क रहने की सलाह
Jabalpur Cyber Fraud:
साइबर ठगों ने एक नए तरीके से लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जबलपुर के गंजीपुरा क्षेत्र के जनरल स्टोर संचालक सुधीर नायक की पत्नी के इलाज के नाम पर साइबर ठगों ने 2.55 लाख रुपए की ठगी की। यह मामला 4 अक्टूबर का है, जब सुधीर ने अपनी पत्नी के पैरों की समस्या के इलाज के लिए ऑनलाइन बेस्ट न्यूरो सर्जन का नंबर सर्च किया।
डॉक्टर के नाम पर अपॉइंटमेंट का झांसा
[caption id="attachment_913614" align="alignnone" width="1006"]
पीड़ित जनरल स्टोर संचालक सुधीर नायक[/caption]
ऑनलाइन सर्च के दौरान सुधीर नायक ने जिस नंबर पर कॉल किया, ठगों ने खुद को डॉक्टर या डॉक्टर के असिस्टेंट बताकर संपर्क किया। कॉल पर उनकी पत्नी की समस्या पूछी गई और अगले दिन अपॉइंटमेंट के लिए एक लिंक और APK फाइल भेजी गई। सुधीर ने जैसे ही लिंक और फाइल पर क्लिक किया, उनका मोबाइल और बैंक खाता हैक हो गया।
APK फाइल से बैंक खाते में चोरी
[caption id="attachment_913615" align="alignnone" width="995"]
ऐसे लिंक भेज कर ठग लिए लाखों रुपए[/caption]
सुधीर ने लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद देखा कि उनके बैंक खाते में कई अनजान ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। APK फाइल से खाते की सुरक्षा पूरी तरह से खतरे में आ गई और 6 अक्टूबर को चंद घंटों में कुल 2,55,682 रुपए उनके खाते से निकाल लिए गए। 7 अक्टूबर को खाते से केवल 1 रुपए निकाला गया।
साइबर पुलिस में शिकायत
सुधीर ने लार्ड गंज थाना और बैंक का लगातार चक्कर लगाया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अंततः 11 अक्टूबर को उन्होंने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
साइबर फ्रॉड का नया ट्रेंड
साइबर एक्सपर्ट इंस्पेक्टर नीरज नेगी ने बताया कि पहले साइबर ठग पुलिस, CBI या कस्टम अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। अब नया ट्रेंड आया है, जिसमें डॉक्टर या उनके असिस्टेंट बनकर अपॉइंटमेंट के नाम पर साइबर फ्रॉड किया जा रहा है। लिंक या APK फाइल के माध्यम से मोबाइल और बैंक खाते हैक किए जा रहे हैं।
नीरज नेगी ने आगे बताया कि ट्रेफिक चालान के नाम पर भी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जागरूक लोग लिंक पर क्लिक नहीं करते, लेकिन APK फाइल के जरिए आसानी से फंस जाते हैं।
साइबर पुलिस की चेतावनी
साइबर पुलिस ने लोगों से आगाह किया है कि किसी भी अनजान लिंक या फाइल पर कभी क्लिक न करें। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट या भुगतान केवल भरोसेमंद स्रोत से ही करें। यदि आपके बैंक खाते से कोई संदिग्ध ट्रांजैक्शन होता है, तो तुरंत अपने बैंक और साइबर पुलिस को सूचित करें।
MP Digital Currency: जिस चीज के लिए पैसा, उसी के लिए कर सकेंगे खर्च; अफसरों के भत्तों का पेमेंट अब डिजिटल करेंसी से
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-digital-currency-bhatte-DA-chhatra-yojana-student-schemes-payment-hindi-news-zxc.webp)
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने सुपर क्लास वन, क्लास वन और क्लास टू के अधिकारियों के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है। इस पहल के तहत के अधिकारी पेट्रोल और फोन भत्ते (Digital Allowance) जैसे खर्चों का सीधा भुगतान डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के जरिए मोबाइल वॉलेट से अदा कर पाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें