Advertisment

देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी देने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार: एक दर्जन इंस्टाग्राम अकाउंट्स से पोस्ट हुआ था मैसेज

MP Jabalpur Digambar Akhara Jagadguru Raghav Devacharya Statement; सोशल मीडिया से सर तन से जुदा करने की धमकी पर दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कड़ी कार्रवाई की मांग की

author-image
sanjay warude
Jabalpur Jagadguru Death Threat

मीडिया के सामने आए जगदगुरु राघव देवाचार्य ने बड़ा बयान दिया।

हाइलाइट्स

  • हनुमान जयंती पर आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
  • थाने में प्रदर्शन के बाद आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई की
  • संत को धमकी मिलने के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया
Advertisment

Digambar Akhara Jagadguru Death Threat Jagadguru Swami Raghav Devacharya:  जबलपुर दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपी को मदन महल थाना पुलिस ने 15 अप्रैल, मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंटस की पहचान की है। जिसके जरिए देवाचार्य को धमकाने वाला मैसेज पोस्ट किए गए थे।

साइबर टीम कर रही पड़ताल, पुलिस तलाश में जुटी

पुलिस की टीम धमकाने वाले दूसरे आरोपियों को भी तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, साइबर टीम पड़ताल कर रही है। जैसे-जैसे आरोपियों की पहचान हो रही है, पुलिस उनकी तलाश के लिए निकल रही है। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरफ्तार दर्ज की है। एक के बाद एक अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार दर्ज की जाएगी।

हम चाहते हैं हर समय शांति हो

दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया (Media) को दिए बयान में कहा हैं कि हम चाहते हैं हर समय शांति हो। जब तक शांति है तब तक ठीक है। अगर हिंदुओं (Hindus) को उकसाया तो क्रांति (Revolution) होगी।

Advertisment

मदन महल थाने में FIR की गई

दरअसल, 13 अप्रैल, रविवार को जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया (Social media) से सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी। जिसके बाद संत समाज (Saint community) में आक्रोश है। इस मामले में मदन महल थाने में एफआईआर (FIR) भी की गई है। 15 अप्रैल, मंगलवार को जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य मीडिया के सामने आए।

ये खबर भी पढ़ें: Jabalpur Jagadguru Death Threat: संत को सिर तन से जुदा की धमकी, हिंदू संगठनों में उबाल, सीएम से सुरक्षा की मांग

CM से कड़ी कार्रवाई की मांग

मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा हैं कि आने वाले समय सभी संत एक होकर हुंकार (Roar) भरेंगे। जगदगुरु ने चेतावनी दी हैं कि जब तक शांति है तब तक ठीक, अगर हिन्दुओं (Hindus) को उकसाया तो क्रांति होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) से कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

- 8 अप्रैल हनुमान ताल निवासी अब्दुल मजीद ने बूढ़ी माता के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
- 9 अप्रैल को संत समाज और हिंदू संगठनों ने विरोध स्वरुप थाना परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।
- 11 अप्रैल को पुलिस ने अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की।
- 13 अप्रैल को जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली।

ये खबर भी पढ़ें: रामदेव के खिलाफ TT नगर थाने पहुंचे Ex CM दिग्विजयसिंह: बोले- गुलाब शरबत को बताया साम्प्रदायिक, IT Act में दर्ज हो FIR

hindi news MP news Digambar Akhara Jagadguru Death Threat Jagadguru Swami Raghav Devacharya Digambar Akhada Saint MP Jabalpur Digambar Akhara Jagadguru Raghav Devacharya Statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें