Advertisment

Jabalpur Jagadguru Death Threat: संत को सिर तन से जुदा की धमकी, हिंदू संगठनों में उबाल, सीएम से सुरक्षा की मांग

दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी दी गई है। इस धमकी से संत समाज और हिंदू संगठनों में आक्रोश है।

author-image
Ashi sharma
MP Jabalpur Digambar Akhara Jagadguru Raghav Devacharya Death Threat Case

MP Jabalpur Digambar Akhara Jagadguru Raghav Devacharya Death Threat Case

Jabalpur Jagadguru Raghav Devacharya Death Threat Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी दी गई है। इस धमकी से संत समाज और हिंदू संगठनों में आक्रोश है।

Advertisment

स्वामी राघव देवाचार्य ने इस संबंध में मदनमहल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

धमकी के पीछे क्या है पूरा मामला?

यह पूरा विवाद 8 अप्रैल से शुरू हुआ, जब हनुमान ताल निवासी अब्दुल मजीद ने बूढ़ी माता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की। इसके विरोध में 9 अप्रैल को संत समाज और हिंदू संगठनों ने थाना परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।

इसके बाद 11 अप्रैल को पुलिस ने अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका – 13 अप्रैल को स्वामी राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी मिली।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Meerut Anuj Death Case: मेरठ में ड्रामा करने वाले परिवार के 1 सदस्य की मौत, क्या सच में था उनके ऊपर भूत का साया 

धमकी के बाद सुरक्षा की मांग तेज

स्वामी राघव देवाचार्य का कहना है कि उन्होंने धार्मिक अपमान का विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें और उनके अनुयायियों को धमकियां मिलने लगीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने नामजद शिकायत के बावजूद अज्ञात में FIR दर्ज की, जो लापरवाही को दर्शाता है।

साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार उनके खिलाफ हमले हो चुके हैं –

Advertisment
  • मार्च 2018 में उनके घर के बाहर बम फेंके गए थे।

  • 2020 में राष्ट्रपति दौरे के समय उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए थे।

हिंदू संगठनों की चेतावनी

सेवा परिषद अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरे शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस का क्या कहना है?

सीएसपी रितेश शिव ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और साइबर टीम उनकी पहचान में लगी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Road Accident: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने टैंकर में मारी टक्कर, 31 लोग घायल

Jabalpur Crime News जबलपुर न्यूज़ स्वामी राघव देवाचार्य सिर तन से जुदा धमकी हिन्दू संत धमकी मोहन यादव एक्शन Jabalpur Sant Threat Swami Raghav Devacharya News Digambar Akhara Head-cut Threat Jabalpur Hindu Sant Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें