Advertisment

Jabalpur Dhan Ghotala: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, अन्य जिलों में भी गड़बड़ियों के जांच की मांग

Jabalpur Dhan Ghotala: जबलपुर धान घोटाले पर हाईकोर्ट ने MP सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा, 34 करोड़ के फर्जी परिवहन की जांच तेज।

author-image
Wasif Khan
Jabalpur Dhan Ghotala: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, अन्य जिलों में भी गड़बड़ियों के जांच की मांग

हाइलाइट्स

  • जबलपुर धान घोटाले पर हाईकोर्ट सख्त

  • राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब तलब

  • स्कूटर-ऑटो से 34 करोड़ का फर्जी परिवहन

Advertisment

Jabalpur Dhan Ghotala: मध्यप्रदेश में कथित धान घोटाले को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। जनहित याचिका (Public Interest Litigation) पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार, नगर निगम और खाद आपूर्ति विभाग को नोटिस जारी किया है।

जबलपुर में स्कूटर-ऑटो से हुआ धान परिवहन

जबलपुर जिले में धान परिवहन में बड़े स्तर पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। जांच में पाया गया कि स्कूटर और ऑटो जैसे हल्के वाहनों के नाम पर धान की ढुलाई दिखाकर करोड़ों रुपए का फर्जी भुगतान किया गया। बताया जा रहा है कि करीब 34 करोड़ रुपए का परिवहन भुगतान इन वाहनों के नाम पर किया गया था, जबकि वास्तविक रूप से कोई परिवहन हुआ ही नहीं।

हाईकोर्ट ने मांगा चार सप्ताह में जवाब

मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा (Chief Justice Sanjiv Sachdeva) की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को चार सप्ताह में हलफनामे (Affidavit) के साथ जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- ग्वालियर प्रतिमा विवाद: अनिल मिश्रा के घर के बाहर लगे टेंट हटवाने से हंगामा, CSP हिना खान ने लगाए जय श्री राम के नारे

पूर्व कलेक्टर ने किया था घोटाले का खुलासा

पूर्व कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena) ने अपने कार्यकाल के दौरान इस घोटाले का खुलासा किया था। उन्होंने कई अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद कुछ आरोपी जेल भी भेजे गए।

प्रदेशभर में जांच की मांग

जनहित याचिका नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पी. जी. नाजपांडे और धनीराम लखेरा ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि यह घोटाला सिर्फ जबलपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह की गड़बड़ियां हुई हैं। इसलिए पूरे प्रदेश में जांच की मांग की गई है।

Advertisment

Balaghat Police Station Theft: बालाघाट में थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, मालखाना इंचार्ज ने जुए में उड़ाए सरकारी पैसे

सिवनी में हवाला लूटकांड के बाद पड़ोसी जिले बालाघाट में पुलिस सुरक्षा में रखे लाखों की गहने और कैश चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खबर पुलिस विभाग की साख हिलाने वाली है। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने के मालखाने से 55 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहने गायब हो गए। जांच में खुलासा हुआ है कि मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Jabalpur High Court MP Corruption case Madhya Pradesh scam Jabalpur rice scam Fake rice transport HC notice MP government rice transportation fraud Deepak Saxena collector rice scam investigation rice fraud case PIL Jabalpur MP rice scam news rice scam hearing Sanjiv Sachdeva CJ MP government notice Jabalpur Dhan Ghotala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें