Advertisment

Jabalpur car accident:जबलपुर में दर्दनाक हादसा कार पूल से टकराई 3 की मौत, पुणे से कुम्भ में शामिल होने जा रहा था परिवार

Tragic accident in Jabalpur:पुणे से प्रयागराज जा रही है एक SUV जिसमें कुल 4 लोग सवार थे अचानक अनियंत्रित होकर पूल से टकरा जिसमे 3 लोगी की मौत हो गई और एक एक घायल हो गया ।

author-image
Bansal news
Jabalpur car accident:जबलपुर में दर्दनाक हादसा कार पूल से टकराई 3 की मौत, पुणे से कुम्भ में शामिल होने जा रहा था परिवार

Jabalpur car accident: शनिवार को जबलपुर के बरगी के कालदेहि क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया
जिसमे 3 लोगो की मोके  पर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया मृतकों में 2 में महिलाएं भी थी जबकि एक व्यक्ति को का इलाज जारी है ।

Advertisment

कैसे हुआ हादसा
पुणे से प्रयागराज जा रही है एक SUV जिसमें कुल 4 लोग सवार थे अचानक अनियंत्रित होकर पूल से टकरा जिसमे 3 लोगी की मौत हो गई और एक एक घायल हो गया ।

घायल का उपचार जारी

निरीक्षक कमलेश चौरिया ने बताया कि हादसे में नीरू पटेल, विनोद पटेल और शिल्पा पटेल की मौत हो गई। जबकि घायल नरेश पटले का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

पुणे के रहने वाले थे मृतक

जानकारी के मुताबिक पटेल परिवार पुणे के रहवासी थे जो कि अपनी suv से पुणे से कुम्भ में शामिल होने जा रहे थे और इस दौरान यह हादसा हो गया जिसमे पाटिल परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और एक का घायल हो गया।

Advertisment
jabalpur caraccident jabalpurcaraccident bargi kaladehi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें