Advertisment

Jabalpur Bus Accident: जबलपुर के सिहोरा में तेज रफ्तार बस ब्रेक फेल होने से दुर्गा पंडाल में घुसी, 20 लोग घायल, 6 गंभीर

Jabalpur Bus Accident: जबलपुर के सिहोरा में एक बस हादसे का शिकार हो गई। ब्रेक फेल होने से बस सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में घुस गई। 20 लोग घायल हो गए जिसमें से 6 की हालत गंभीर है।

author-image
Rahul Garhwal
Jabalpur bus accident Durga pandal brake failure 20 people injured hindi news

हाइलाइट्स

  • जबलपुर के सिहोरा में बस एक्सीडेंट
  • ब्रेक फेल होने से दुर्गा पंडाल में घुसी बस
  • हादसे में 20 लोग घायल
Advertisment

Jabalpur Bus Accident: जबलपुर के सिहोरा में एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में घुस गई। पंडाल में भगदड़ मच गई। हादसे में 20 लोग घायल हो गए जिसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ। एक्सीडेंट के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।

दुर्गा पंडाल में आरती में खड़े थे लोग

हादसा मंगलवार रात करीब 10 बजे हुआ। जब बस दुर्गा पंडाल में घुसी उस वक्त आरती हो रही थी और पंडाल में काफी भीड़ मौजूद थी। अचानक आई बस ने लोगों को टक्कर मारी और पंडाल में अफरा-तफरी मच गई।

[caption id="attachment_905732" align="alignnone" width="993"]jabalpur bus accident क्रेन से खींचकर दुर्गा पंडाल से बाहर निकाली गई बस[/caption]

Advertisment

कटनी से जबलपुर जा रही थी बस

बस कटनी से जबलपुर जा रही थी। गौरी तिराहे के पास पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सीधे दुर्गा पंडाल में घुस गई। बस का नंबर MP 49 P 0251 है।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में सस्पेंडेड बाबू 50 हजार रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट, नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे

मौके पर पहुंचे सिहोरा विधायक, कलेक्टर-एसपी

हादसे में घायल लोगों को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 6 गंभीर लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े, कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। वहीं बस को क्रेन से खींचकर पंडाल से निकालकर ले जाया गया।

Advertisment

मप्र के 17 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों को नहीं मिली मान्यता, 515 सीटें, 60 हजार कैंडिडेट

MP Nursing College Recognition: मध्यप्रदेश के 17 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों को इस साल मान्यता नहीं दी गई है। मप्र के सिर्फ 4 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई है। मिली है। साल 2025 में Bsc नर्सिंग करने वाले स्टूडेंट्स के पास सिर्फ 4 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों के ऑप्शन हैं। 16 पुराने समेत कुल 21 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों ने मान्यता के लिए आवेदन दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Jabalpur Bus Accident Jabalpur bus accident Durga pandal Jabalpur bus brake failure Jabalpur bus accident 20 people injured
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें