Advertisment

जबलपुर अपहरण कांड: सराफा व्यापारी के बेटे का दिनदहाड़े किडनैप, फिरौती में मांगा सोना, बदमाशों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा

जबलपुर में दिनदहाड़े सराफा व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने उसे जंगल में बंधक बनाकर पीटा और पिता को कॉल फिरौती मांगी। फिरौती मिलने के बाद युवक को हाईवे पर फेंककर आरोपी फरार हो गए।

author-image
Vikram Jain
जबलपुर अपहरण कांड: सराफा व्यापारी के बेटे का दिनदहाड़े किडनैप, फिरौती में मांगा सोना, बदमाशों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में दिनदहाड़े सराफा व्यापारी के बेटे का अपहरण।
  • फिरौती में गोल्ड की डिमांड, बंधक बनाकर युवक को पीटा।
  • घायल युवक खुद थाने पहुंचा युवक, पुलिस ने शुरू की जांच।
Advertisment

Jabalpur Jewelry Businessman Son Kidnapping Case: जबलपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब सराफा व्यापारियों को दिनदहाड़े निशाना बनाया जा रहा है। बदमाशों ने सराफा व्यापारी के बेटे को झांसे में लेकर पहले इसका अपहरण किया, फिर जंगल में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। आरोपी वीडियो कॉल के जरिए बंदूक दिखाकर पिता को धमकाते रहे और फिरौती में 100 ग्राम गोल्ड की मांग की।

अपहरणकर्ताओं से चंगुल में रहने के बाद घायल युवक हिम्मत कर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। अब मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और लूट का केस दर्ज कर लिया है। इस वारदात से शहर में सनसनी मच गई। यह मामला न केवल जबलपुर बल्कि पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

दुकान से सराफा व्यापारी के बेटे का अपहरण

पूरा मामला सुनरहाई क्षेत्र का है। यहां गुरुवार शाम करीब 5 बजे अपनी दुकान पर बैठे सराफा व्यापारी राजाराम सोनी के बेटे अंकित सोनी के पास एक युवक आया, जिसने खुद को 'राजू' बताया। उसने कहा कि उसे जेवरात गलवाने हैं और बरेला चलना होगा। शुरुआत में अंकित ने मना किया, लेकिन राजू ने उसे पुराने जान-पहचान के नाम पर विश्वास में ले लिया।

Advertisment

रास्ते में बदमाशों का गिरोह हुआ शामिल

अंकित उसके साथ बाइक से निकल गया। रास्ते में दो और युवक उनके साथ हो गए। बरेला नहर के पास पहुंचते ही बदमाशों ने उसकी बाइक गिरा दी और चार अन्य युवकों ने आकर अंकित को काबू में कर लिया। उसके हाथ-पैर बांध दिए गए और जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया। साथ ही अपहृत बेटे से पिता को वीडियो कॉल करने के लिए कहा।

वीडियो कॉल पर पिता से मांगी फिरौती

बेटे का अपहरण कर लेने के बाद बदमाशों ने अंकित के मोबाइल से उसके पिता राजाराम सोनी को वीडियो कॉल किया। पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि अगर 10 लाख रुपए और 100 ग्राम सोना नहीं दिया गया, तो बेटे को जान से मार देंगे।

सराफा व्यापारी ने बताया गोल्ड और कैश दुकान में हैं। चाबी बेटे के पास है। जैसे ही बदमाशों को पता चला कि दुकान की चाबी अंकित के पास है, तो दो बदमाश तुरंत ही दुकान तक पहुंच गए। यहां पहले से पिता राजाराम खड़े थे, इसके बाद बदमाश कट्टा दिखाकर दुकान में घुसे और 100 ग्राम जेवर लेकर लौटे। साथ ही धमकी दी कि पुलिस को खबर दी तो बेटे की जान ले लेंगे। इस दौरान बदमाश दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए।

Advertisment

बेटे को जमकर पीटा, हाईवे पर फेंककर भागे

फिरौती मिलने के बाद भी बदमाशों ने जंगल में शराब पी और अंकित के साथ बदसलूकी की, इसके बाद रात करीब 10 बजे उसे हाईवे पर फेंक दिया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। जाते समय दुकान की चाबी और 6500 रुपए भी ले गए।

ये खबर भी पढ़ें...Chhatarpur Suicide Case: परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, मासूम बेटे और पिता की मौत, लोन वसूली के दबाव से जुड़ा मामला

थाने पहुंचा घायल, पुलिस से बताया घटनाक्रम

करीब 6 घंटे तक अपहरणकर्ताओं के चुंगल में रहने के बाद युवक युवक अंकित घायल हालत में खुद से गोराबाजार थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम बताया। वहां से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और शुक्रवार को उसके बयान दर्ज किए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और लूट का केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Madhya Pradesh Crime news Jabalpur Crime News MP Police Investigation Jabalpur kidnapping case Jabalpur kidnapping Gold ransom case sarafa trader son kidnapping case Jewelry trader son abducted kidnapping and assault Sarafa trader kidnapping Armed robbery in Jabalpur Kidnapping for gold जबलपुर अपहरण कांड जबलपुर अपहरण केस सराफा व्यापारी के बेटे का अपहरण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें