Advertisment

B.Tech छात्र ने की आत्महत्या: दोस्तों ने कहा-कुछ विषयों में बैक आने से था परेशान, परिजनों ने जताई जबरदस्ती की आशंका

B.Tech Student Dies by Suicide in Jabalpur : जबलपुर में B.Tech छात्र ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा - "कुछ नहीं कर पा रहा"। परिजनों ने जबरदस्ती की आशंका जताई, दांत टूटा मिला। पुलिस जांच जारी।

author-image
anjali pandey
B.Tech छात्र ने की आत्महत्या: दोस्तों ने कहा-कुछ विषयों में बैक आने से था परेशान, परिजनों ने जताई जबरदस्ती की आशंका

Jabalpur Suicide News : ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर में B.Tech प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र प्रियांशु त्रिपाठी ने शनिवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से मैहर (सतना) निवासी प्रियांशु शास्त्री नगर, जबलपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

Advertisment

मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना

शनिवार देर रात जब काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक ने झांककर देखा। प्रियांशु कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

सुसाइड नोट: “कुछ नहीं कर पा रहा”

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था मां-पापा के लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूं। पुलिस नोट में दर्ज अन्य बातों की भी जांच कर रही है। छात्र के दोस्तों ने बताया कि 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से वह बेहद तनाव में था। कुछ विषयों में बैक आने के कारण वह गुमसुम हो गया था और मिलना-जुलना बंद कर दिया था।

परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

रविवार सुबह परिजन जबलपुर पहुंचे। उनका कहना है कि प्रियांशु का शव जिस तरह से लटका मिला, वह अजीब है। फंदा केवल ढाई फीट ऊंचाई पर था और उसके पैर जमीन से छू रहे थे। छात्र का एक दांत टूटा हुआ मिला है, जिससे जबरदस्ती या संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने मोबाइल फोन की साइबर जांच और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच की मांग की है।

Advertisment

पुलिस जांच जारी

तिलवारा थाना ASI पी.एल. बंसल के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, साइबर एनालिसिस और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।” प्रियांशु का अंतिम संस्कार उसके गांव करौंदी (मैहर) में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Teacher Transfer: MP स्कूल शिक्षा विभाग ने किया बदलाव, अब जिला स्तर पर होंगे ट्रांसफर फैसले

suicide note exam stress B.Tech Student Suicide Student Depression Jabalpur suicide news suspected foul play Priyanshu Tripathi suicide engineering student death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें