जबलपुर में आज सुबह खितौला स्थित इसाफ बैंक में फिल्मी अंदाज में बड़ी लूट की वारदात सामने आई। सुबह करीब 9 बजे दो मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और कट्टे की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। आरोपियों ने बैंक के लॉकर की चाबी मांगकर उसमें रखा करीब 12 किलो सोना और लगभग 5 लाख रुपये नकद अपने कब्जे में ले लिया। घटना के दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया ताकि वे बाहर निकलकर मदद न बुला सकें। पूरी वारदात महज 15 मिनट के भीतर अंजाम दी गई। लूट पूरी करने के बाद आरोपी हाईवे की ओर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा और खितौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।