Advertisment

Jabalpur Bank Manager Theft: साली, मौसी सास घूमने गए और बैंक मैनेजर उड़ा ले गया 20 लाख के गहने

MP Jabalpur Bank Manager Theft: इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने 20 लाख की चोरी के एक चौकाने वाले मामले का खुलासा किया है। इसमें जबलपुर का एक निजी बैंक का मैनेजर ही चोर निकला।

author-image
sanjay warude
MP Jabalpur Bank Manager Theft

MP Jabalpur Bank Manager Theft

MP Jabalpur Bank Manager Theft: इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने 20 लाख की चोरी के एक चौकाने वाले मामले का खुलासा किया है। इसमें जबलपुर का एक निजी बैंक का मैनेजर ही चोर निकला। जो खुद ही चोरी की शिकायत करने भी पहुंचा था।

Advertisment

इंदौर के निपानिया स्थित एक होटल से कुछ दिन पहले 20 लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत के लिए जबलपुर का एक निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर वरुण शुक्ला पहुंचा था। टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, जांच के दौरान वरुण शुक्ला होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने से बार-बार मना कर रहा था और कह रहा था कि कैमरों में कुछ नहीं दिखेगा। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ।

मैनेजर के कार ड्राइवर से पुलिस को मिला क्लू

पुलिस जब होटल में जांच करने पहुंची तो वहां एक सोने का आभूषण गिरा हुआ मिला। इसके बाद वरुण के ड्राइवर से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि घटना वाले दिन वरुण ने एक बैग कार में रखा और अगली सुबह वह बैग अपने एक दोस्त के घर रखवा दिया था।

इंदौर में रिश्तेदार की शादी में आया था मैनेजर

पुलिस की कड़ी पूछताछ में वरुण शुक्ला ने सारी सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि वह इंदौर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था। इसी समारोह में उसकी साली और मौसी सास लखनऊ और जबलपुर से आई थीं। सभी उज्जैन और बगलामुखी मंदिर घूमने गए थे।

Advertisment

वॉशरूम जाने के बहाने कमरे से चुराए गहने

आरोपी वरुण ने बताया कि उसने साली और मौसी सास के जेवरात देख लिए थे, जिसके बाद उसके मन में लालच आया और उसने चोरी की साजिश रच डाली। घटना वाले दिन वरुण ने वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर साली से कमरे की चाबी ली और मौका पाकर गहने चुरा लिए।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

फेस रिकग्निशन से होगी कैंडिडेट की पहचान, MP में तकनीक का पहला प्रयोग 24 जून को

Advertisment

Meta Title; MPESB PNST Face Recognition

Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) PNST 2025 Face Recognition Update: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) अब भर्ती परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की पहचान के लिए उंगलियों के निशान (बायोमेट्रिक) की जगह चेहरा पहचानने वाली फेस रिकग्निशन तकनीक (Face recognition technology) का इस्तेमाल करने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews jabalpurnews JabalpurBankManager IndorejewelryTheft IndoreHotel SasSali LasudiyaPoliceStation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें