Advertisment

जबलपुर में युवक ने ASI की कॉलर पकड़ी: पिता का चालान काटने पर भड़का, बोला- दो मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा, केस

Madhya Pradesh Jabalpur Assistant Sub-Inspector (ASI) Helmet Challan Controversy: पहले विवाद किया, फिर एएसआई का कॉलर पकड़ लिया और वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली।

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur ASI Helmet Challan

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में एक युवक ने ASI की कॉलर पकड़ी
  • वर्दी उतरवाने की धमकी देकर फरार
  • युवक के पिता का चालान काटने पर था नाराज
Advertisment

Jabalpur ASI Helmet Challan: मध्यप्रदेश के जबलपुर में हेलमेट न पहनने पर पिता का चालान कटा तो बेटे ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से बदसलूकी शुरू कर दी। पहले विवाद किया, फिर एएसआई का कॉलर पकड़ लिया और वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली।

पूरा घटनाक्रम गुरुवार, 24 अप्रैल की रात धनवंतरी नगर चौक पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हुआ, जिसका वीडियो शुक्रवार, 25 अप्रैल को सामने आया है। वीडियो में युवक एएसआई से कहता दिख रहा है- नौकर हो, नौकर जैसे की तरह रहो। शर्म आनी चाहिए तुझे, मेरे बाप की गाड़ी रोक रहा है।

जवाब में पुलिसकर्मी शांत रहते हुए कहता है- 'हां, हम नौकर हैं और अपनी नौकरी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का केस दर्ज कर लिया है। उधर, विवाद के तुरंत बाद युवक मौके से फरार हो गया।

Advertisment

publive-image

पुलिस ने लाइसेंस मांगा और चालान काटा

गुरुवार शाम को ट्रैफिक पुलिस की टीम अंध मूक बायपास पर गाड़ियों की जांच कर रही थी। एएसआई शिवचरण दुबे और अन्य पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान एक बाइक (एमपी 20 जेएएच 3385) को रोका गया, जिसे केसरी सागर सेन चला रहे थे। वह बिना हेलमेट के थे और उनके पास लाइसेंस नहीं था। इसके बाद पुलिस ने उनसे लाइसेंस मांगा और चालान काट दिया।

बेटे ने पिता से गाड़ी रोकने का कारण पूछा। इस पर केसरी ने अपने बेटे अंकित को फोन करके स्पॉट पर बुला लिया। अंकित जब वहां पहुंचा तो उसने गाड़ी रोकने की वजह जानने की कोशिश की। पुलिसवालों ने कहा कि वो बिना हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं, तो अंकित गुस्से में आ गया और उसने एएसआई की कॉलर पकड़ ली और धमकी दी- मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा।

वीडियो बनाने पर और गुस्साया युवक

जब एएसआई ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो युवक और भी गुस्से में आ गया। उसने पुलिसकर्मी से कैमरे के सामने ही बहस करना शुरू कर दिया और बोला- मेरे बाप से इज्जत से बात करो, नहीं तो बुरा होगा।

Advertisment

पुलिस से बदसलूकी की शिकायत

धनवंतरी नगर चौकी के मुखिया के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। युवक अंकित सेन शहपुरा थाना के सूखा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

jabalpur Helmet Challan Jabalpur ASI Helmet Challan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें