/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jabalpur-18.jpg)
जबलपुर। शहर में एआरटीओ ARTO संतोष पाल santosh paal के शताब्दीपुरम स्थित घर में देर रात ईओडब्ल्यू EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई कर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की। जिसमें करोड़ो की संपत्ति का खुलासा हुआ है। Jabalpur eow team टीम के सदस्य लग्जरी हाउस mp hindi news को देखकर फौचक्के रह गए। इतना ही नहीं जांच में कई चौंकाने वाली संपत्ति का खुलासा हुआ है। आपको बता दें ईओडब्ल्यू की टीम ने संतोष पाल और उनकी पत्नी की आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति ईओडब्ल्यू के हाथों लगी है। जिसके दस्तावेज और अन्य पहलुओं पर टीम जांच कर रही है।
इतना मिला कैश -
आज सुबह हुई इस कार्रवाई में ईओडब्ल्यू EOW को 15 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले हैं। संतोष पाल के शताब्दीपुरम में स्थित 10 हजार वर्ग फुट में बने आलीशान घर को देखकर टीम हैरान रह गई। बेसमेंट वाली तीन मंजिला घर में सारा सामान लग्जरी था। घर में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने की लकड़ी का केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर समेत बेहद कीमती समान से आलीशान घर बनाया गया है। बताया जा रहा है संतोष के बैंक लॉकर बैंक खातों के बारे में भी खुलासा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक एआरटीओ संतोष पॉल को घर में पढ़ने वाले छापे की भनक लग चुकी थी। जिससे कुछ लग्जरी सामान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। इसी वजह से ईओडब्ल्यू की 30 सदस्यों टीम को देर रात छापा मार कार्रवाई करनी पड़ी। हालांकि कौन सा सामान कहां भेजा गया है। इसकी जानकारी भी ईओडब्ल्यू की टीम खंगालने में जुट गई है।
अब तक जांच में क्या मिला -
- 15 लाख नगद, सोने, चांदी के जेवर
- ग्वारीघाट में 1247 वर्गफुट का आवासीय भवन
- शंकरशाह वार्ड में 1150 वर्गफुट का आवासीय भवन
- शताब्दीपुरम में दो आवासीय भवन कुल 10 हजार वर्गफुट में
- कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफुट का आवासीय भवन
- गढ़ाफाटक में 771 वर्गफुट का आवासीय भवन
- चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में 1.4 एकड़ में फॉर्म हाउस
- कार आई 20, स्कॉर्पियो, पल्सर बाइक, बुलेट
- आय से 650 सौ गुना अधिक मिली संपत्ति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें