Advertisment

Jabalpur Airport Accident: जबलपुर एयरपोर्ट पर शेड गिरने से चपटी हुई कार, कांग्रेस बोली, 3 महीने ही टिकी मोदी की गारंटी

Jabalpur Airport Accident: जबलपुर एयरपोर्ट पर शेड गिरने से ऑफिसर की कार पिचक गई। कांग्रेस ने कहा कि मोदी की गारंटी 3 महीने ही टिकी।

author-image
Rahul Garhwal
Jabalpur Airport Accident: जबलपुर एयरपोर्ट पर शेड गिरने से चपटी हुई कार, कांग्रेस बोली, 3 महीने ही टिकी मोदी की गारंटी

Jabalpur Airport Accident: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का शेड एक ऑफिसर की कार पर गिर गया। इससे कार पूरी तरह चपटी हो गई। शेड गिरने से 10 मिनट पहले ही ड्राइवर कार से उतरा था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

बारिश के पानी का वजन नहीं झेल पाया शेड

ऑफिसर की कार टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी थी। यहीं पर शेड (कैनोपी टेंट) लगा था। बारिश का पानी उसके ऊपर भर गया। वो वजन नहीं झेल पाया और लोहे के टेंट का हिस्सा कार के ऊपर गिर गया।

इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर को लेने गई थी कार

शेड गिरने से जो कार क्षतिग्रस्त हुई है वो इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर को लेने आई थी। ड्राइवर अभिषेक कुमार एयरपोर्ट गए थे। जॉइंट कमिश्नर कृष्ण मुरारी को इसी कार में बैठकर रवाना होना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। मामले में कार मालिक और इनकम टैक्स जॉइंट कमिश्नर की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन ने कार ठीक कराने की बात कही है।

हादसे की जांच के निर्देश

कार के ऊपर शेड गिरने की घटना को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने जांच के निर्देश दिए हैं। जिस बिल्डिंग में ये हादसा हुआ, वो कुछ दिनों पहले ही बनी है। पहली बारिश का पानी नहीं झेल पाना जांच का विषय है कि आखिर टेक्निकल फॉल्ट कहा आया। बिल्डिंग के प्रोजेक्ट इंचार्ज से भी बात की जाएगी।

Advertisment

कांग्रेस ने कसा तंज

https://twitter.com/MPArunYadav/status/1806258620835020925

डुमना एयरपोर्ट के हादसे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने X पर वीडियो शेयर करके कहा कि मोदी जी की गारंटी 3 महीने ही टिक पाई।

पीएम मोदी ने किया था डुमना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को 450 करोड़ की लागत से बने डुमना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। 3 महीने में ही एयरपोर्ट का छज्जा टूटना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:जियो ने 25% तक महंगे किए सभी प्लान, फ्री 5G डेटा के लिए भी चुकाने होंगे ज्यादा रुपए, जानें नए टैरिफ

Advertisment

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने क्या कहा ?

शेड गिरने की घटना को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर कुछ हादसा हुआ है, इसकी जानकारी लगी है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न हो।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें