Jabalpur Airport Accident: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का शेड एक ऑफिसर की कार पर गिर गया। इससे कार पूरी तरह चपटी हो गई। शेड गिरने से 10 मिनट पहले ही ड्राइवर कार से उतरा था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
बारिश के पानी का वजन नहीं झेल पाया शेड
ऑफिसर की कार टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी थी। यहीं पर शेड (कैनोपी टेंट) लगा था। बारिश का पानी उसके ऊपर भर गया। वो वजन नहीं झेल पाया और लोहे के टेंट का हिस्सा कार के ऊपर गिर गया।
इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर को लेने गई थी कार
शेड गिरने से जो कार क्षतिग्रस्त हुई है वो इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर को लेने आई थी। ड्राइवर अभिषेक कुमार एयरपोर्ट गए थे। जॉइंट कमिश्नर कृष्ण मुरारी को इसी कार में बैठकर रवाना होना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। मामले में कार मालिक और इनकम टैक्स जॉइंट कमिश्नर की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन ने कार ठीक कराने की बात कही है।
हादसे की जांच के निर्देश
कार के ऊपर शेड गिरने की घटना को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने जांच के निर्देश दिए हैं। जिस बिल्डिंग में ये हादसा हुआ, वो कुछ दिनों पहले ही बनी है। पहली बारिश का पानी नहीं झेल पाना जांच का विषय है कि आखिर टेक्निकल फॉल्ट कहा आया। बिल्डिंग के प्रोजेक्ट इंचार्ज से भी बात की जाएगी।
कांग्रेस ने कसा तंज
जबलपुर में 450 करोड़ से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का शेड पहली ही बारिश में कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, 3 महीने पहले ही टर्मिनल का मोदी जी ने लोकार्पण किया था ।
मोदी जी की गारंटी बस 3 महीने ही टिक पाई ।#ModiKiGuarantee #मोदी_की_गारंटी pic.twitter.com/8POMEOP6Lg— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) June 27, 2024
डुमना एयरपोर्ट के हादसे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने X पर वीडियो शेयर करके कहा कि मोदी जी की गारंटी 3 महीने ही टिक पाई।
पीएम मोदी ने किया था डुमना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को 450 करोड़ की लागत से बने डुमना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। 3 महीने में ही एयरपोर्ट का छज्जा टूटना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: जियो ने 25% तक महंगे किए सभी प्लान, फ्री 5G डेटा के लिए भी चुकाने होंगे ज्यादा रुपए, जानें नए टैरिफ
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने क्या कहा ?
शेड गिरने की घटना को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर कुछ हादसा हुआ है, इसकी जानकारी लगी है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना न हो।