Advertisment

जबलपुर कलेक्टर ने पटवारियों पर की कार्रवाई: नहीं मिलेगी एक दिन की सैलरी, जानें क्या की थी बड़ी गलती

Jabalpur Action Against Patwaris: मध्यप्रदेश के जबलपुर के शाहपुरा तहसील के 44 पटवारियों को काम में लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 'नो वर्क नो पेमेंट' नीति के तहत इन सभी पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur Action Against Patwaris

Jabalpur Action Against Patwaris: मध्यप्रदेश के जबलपुर के शाहपुरा तहसील के 44 पटवारियों को काम में लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 'नो वर्क नो पेमेंट' नीति के तहत इन सभी पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि पटवारी फार्मर रजिस्ट्री और ROR को आधार से लिंक करने की योजना में लापरवाही बरत रहे थे। जो किसानों के भूमि दस्तावेजों को डिजिटल रूप से सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने लागू की थी। ताकि किसानों को उनके भू-अधिकार की सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, लेकिन पटवारियों ने इस काम को समय पर पूरा नहीं किया था। जिसके चलते उनकी 1 दिन की सेलेरी काट दी गई है।

Advertisment

इन पटवारियों पर हुई कार्रवाई, देखें पूरी लिस्ट

publive-image

publive-image

44 पटवारियों की काटी एक दिन की सैलरी

जबलपुर के शाहपुरा तहसीलदार रविंद्र सिंह ने 10 फरवरी के दिन पटवारियों के कामकाज की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पाया कि उनकी तहसील के 44 पटवारी ऐसे हैं जिन्होंने 10 फरवरी को कोई काम ही नहीं किया। इसलिए तहसीलदार रविंद्र सिंह ने सभी 44 पटवारियों की 1 दिन की तनख्वाह काट दी।

'नो वर्क नो पे का सिद्धांत सही'

जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का कहना है कि शाहपुरा के तहसीलदार ने एकदम सही काम किया। कलेक्टर का कहना है कि पटवारी को जमीन नामांतरण, खसरा खतौनी, राजस्व, आधार कार्ड लिंक अभियान, जमीन का सीमांकन जैसे काम करने होते हैं। इसके साथ इन दिनों फॉर्मर रजिस्ट्री का भी काम चल रहा है, लेकिन 10 फरवरी को इन सभी 44 पटवारियों ने इनमें से कोई भी काम नहीं किया। सीधी सी बात है कि जब काम नहीं किया तो तनख्वाह किस बात की? इसलिए इन सभी 44 पटवारियों की सैलरी काट दी गई है।

ये भी पढ़ेंइंदौर में जैन मंदिर में चोरी: दो दानपेटियों से चोरों ने उड़ाए रुपए, सीसीटीवी में कैद, 6 महीने से नहीं खुली थी पेटी

Advertisment

कलेक्टर अधिकारियों पर भी कर चुके इस तरह की कार्रवाई

इस कार्रवाई पर कलेक्टर दीपक सक्सेना का तर्क है कि नो वर्क नो पे। इसके पहले जबलपुर कलेक्टरेट में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में भी जो अधिकारी नहीं पहुंचे थे कलेक्टर ने उनकी एक दिन की सैलरी काट दी थी। यह फार्मूला सभी विभागों पर लागू होना चाहिए और जिस दिन अधिकारी ने या कर्मचारी ने कोई काम नहीं किया उसे उस दिन की सैलरी नहीं मिलना चाहिए।

जैन आर्यिका श्रुतमति माताजी को वाहन ने कुचला, मौत: आचार्य सुनीलसागरजी ने आरोपी की गिरफ्तारी तक अन्न-जल त्यागा, आक्रोश

Jain Aryika Shrutmati Mataji

Jain Aryika Shrutmati Mataji: गुजरात के दाहोद में एक दर्दनाक हादसे में जैन आर्यिका श्रुतमति माताजी और एक श्रावक का तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर में निधन हो गया। घटना गुरुवार,13 फरवरी सुबह 7 बजे की है। इस दौरान माताजी विहार कर रही थीं। बताते हैं तेज रफ्तार वाहन चालक टक्कर मारने के बाद माताजी को अपने साथ करीब 300 मीटर तक घसीटता चला गया। वे मुंबई से आचार्य भगवंत के दर्शन के लिए विहार कर रही थीं। वे मात्र 36 वर्ष की थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Jabalpur Action Against Patwaris MP Patwaris News Patwaris Deducted Salary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें