Jabalpur Accident News: जबलपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां कटंगी से मझौली जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत और 11 यात्री घायल हो गए। घायलों में 3 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल रेफर किया है।
जानकारी के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान बस का एक चक्का गड्ढे में गिर गया और फट गया। इसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जा पलटी। बस में फंसे लोगों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बाहर निकाला और इलाज के लिए भिजवाया।
जबलपुर में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, एक महिला की मौके पर मौत, 11 घायल#Jabalpur #JabalpurAccident #RoadAccident #busaccident https://t.co/SP4ZeK75at
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 3, 2024
चक्का फूटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट ट्रेवल्स की बस मंगलवार की सुबह 10 बजे कटंगी से मझौली के लिए निकली थी। जैसे ही बस 14 मील के पास पहुंची तो उसका एक चक्का गड्ढे में गिर गया और फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
बस में 22 से 25 लोग थे सवार
मौके पर सड़क किनारे खड़े लोगों ने बस मे दबे लोंगो को तत्काल निकालना शुरू किया। बताया जा रहा है कि बस में 22 से 25 लोग सवार थे। जिनमें से मंझौली की रहने वाली वंदना झारिया उम्र 30 साल की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी के लोगों को चोटें आई हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची और बस को जब्त कर लिया। घटना में बस ड्राइवर को भी चोट आई हैं।
हादसे में एक की मौत,11 घायल
एंबुलेंस चालक इसरार मंसूरी की मानें तो सुबह 11 बजे सूचना आई थी कि चौदह मील और बोरिया के बीच एक बस पलट गई है। इसके तुरंत बाद ही मौके पर 108 लेकर पहुंचे तो देखा कि लोग सड़क पर तड़प रहे हैं। एक महिला की मौके पर मौत तो 11 घायल थे। घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
SP सोनाली दुबे के मुताबिक, कंटगी थाना प्रभारी ने कुछ ही देर पहले फोन पर सूचना दी थी कि एक यात्री बस अनिंयत्रित होकर पलट गई है। हादसे की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उनके परिवार वाले इलाज के लिए ले गए हैं। वहीं एक महिला को गंभीर चोट के चलते पहले प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा विभाग का कारनामा: खाली पदों को बता दिया भरा, कम छात्र संख्या वाले पद खत्म करने की कोशिश