Advertisment

76th Republic Day: जबलपुर में गणतंत्र दिवस पर लगी प्रदर्शनी, लोगों को दिखाई गई स्वदेशी धनुष तोप

जबलपुर की गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वदेशी धनुष तोप को आम जनता के लिए प्रदर्शित किया गया।

author-image
Vishalakshi Panthi
76th Republic Day

76th Republic Day: जबलपुर की गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें स्वदेशी धनुष तोप को आम जनता के लिए प्रदर्शित किया गया।

Advertisment

धनुष तोप की विशेषताएं

जीसीएफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि धनुष तोप बोफोर्स का स्वदेशी और आधुनिक संस्करण है। यह 155 एमएम/45 कैलिबर की तोप है, जो बोफोर्स की तुलना में कई मायनों में बेहतर है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसकी मारक क्षमता है, जो 38 किलोमीटर तक है। यह जमीन से जमीन और जमीन से आसमान में सटीक निशाना लगा सकती है।

तोप की तकनीकी विशेषताएं

तोप का सॉफ्टवेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है, जो इसे पूर्णतः स्वचालित बनाता है। धनुष तोप की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह सभी मौसमी परिस्थितियों में काम कर सकती है। चाहे कड़ी ठंड हो, भारी बारिश हो या फिर तेज गर्मी, इसकी कार्यक्षमता प्रभावित नहीं होती।

प्रदर्शनी में आए लोगों की प्रतिक्रिया

प्रदर्शनी में आए लोगों ने न केवल इस आधुनिक हथियार को करीब से देखा, बल्कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की और अपने मोबाइल फोन में तस्वीरें भी कैद कीं। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को भारतीय सेना की क्षमताओं और स्वदेशी रक्षा उत्पादन से अवगत कराना था।

Advertisment

ये भी पढ़ें- 76th Republic Day: यहां बनता है उच्च मानक ISI प्रमाणित राष्ट्रीय ध्वज, 16 राज्यों में भेजा जाता है तिरंगा

Republic Day 2025 76th Republic Day Republic Day Jabalpur News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें