/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jabalpur-Bank-Robbery.webp)
हाइलाइट्स
- जबलपुर बैंक डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- खेत से 3 किलो सोना और नकदी बरामद हुई
- डकैती में शामिल सर्राफा कारोबारी भी पकड़ा गया
Jabalpur Bank Robbery Case Update: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 11 अगस्त 2025 को सिहोरा तहसील के खितौला स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) में हुई 15 करोड़ की सनसनीखेज डकैती में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में मास्टरमाइंड और कुख्यात डकैत राजेश दास को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके साथ सहयोगी इंद्रजीत दास को भी पकड़ा, जबकि सोना खरीदने वाले सर्राफा कारोबारी हरिओम सोनी और जहांगीर आलम अंसारी की भी गिरफ्तारी हुई है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1972996114942202093
खेत से मिला सोना और नकदी
पुलिस ने राजेश दास की निशानदेही पर खेत में गड़ा हुआ करीब 3 किलो सोना और नकदी बरामद की। जांच में सामने आया कि डकैती के बाद आरोपी ने करीब 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख रुपए अपने साथियों में बांट दिए थे। वहीं सर्राफा कारोबारी और अन्य आरोपियों से 400 ग्राम गलाया हुआ सोना, एक पिस्टल, कारतूस, नई खरीदी गई बाइक और जमीन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- MP News: टीसी लेने पहुंचे अभिभावक, स्कूल डायरेक्टर ने मारा थप्पड़, प्रिंसिपल बोलीं- पति कमिश्नर, किसी से नहीं डरती
SIT की टीम ने बिहार में दी दबिश
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा और एसपी संपत उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। पुलिस की कई टीमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय की गईं। बड़ी सफलता तब मिली जब पुलिस ने इंद्रजीत दास को गया से पकड़ा। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर मास्टरमाइंड राजेश दास को गिरफ्तार किया।
पहले ही पकड़े जा चुके कई आरोपी
इससे पहले पुलिस स्थानीय आरोपियों रईस लोधी, सोनू बर्मन, हेमराज और विकास चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी फर्जी आधार कार्ड बनवाकर इंद्राना गांव में छिपे हुए थे। पुलिस अब फरार चल रहे बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।
Damoh Adivasi Majdoor: कर्नाटक में बंधक बने दमोह के 27 आदिवासी मजदूर, वीडियो वायरल… हरकत में आया प्रशासन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amoh-Adivasi-Majdoor.webp)
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। जिले की तेंदूखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत मौहड़ के 27 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक (Karnataka) में बंधक बना लिया गया। मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनसे जबरन काम कराया जा रहा है और घर लौटने की अनुमति नहीं दी जा रही। वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें