Advertisment

Iztima in Bhopal : भोपाल में इज्तिमा को लेकर बड़ी खबर! शामिल नहीं होंगे विदेशी, रेलवे ने किए खास इंतजाम, यहां मिलेगा टिकट

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Ijtima 2023: तब्लीगी इज्तिमा का आज तीसरा दिन, मौलाना इलियास ने कहा- खिदमत ही असल इस्लाम है

भोपाल। Iztima in Bhopal मुस्लिम भाइयों का खास त्योहार इज्तिमा दो साल के bhopal news  इंतजार के बाद एक बार फिर लगने जा रहा है। mp breaking news जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लेकिन इस बार इस त्योहार में विदेशी शामिल नहीं हो पाएंगे। जी हां भोपाल के ईंटखेड़ी में लगने वाले इस ​​इज्तिमा के लिए सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। 18 से 21 नवंबर चलते वाले इस इज्तिमा में 75 साल में ये पहला मौका होगा, जब इस आयोजन में विदेशों से आने वाले लोग शामिल नहीं हो सकेगे।

Advertisment

यहां मिलेंगे टिकट, रेलवे ने की सुविधा

रेलवे द्वारा भी इज्तिमा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले मुस्लिम भाइयों के लिए रूकने का इंतजाम रेलवे द्वारा किया जा रहा है। स्‍टेशन परिसर में प्‍लेटफार्म नंबर छह की ओर मुस्‍लिम यात्रियों के रुकने के लिए टेंट लगाया जाएगा। इतना ही नहीं रेलवे द्वारा सभी कामों को समय पर पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी।

इस तरीख को मिलेगा टिकट —
आपको बता दें भोपाल के ईंटखेड़ी में लगने वाला ये इज्‍तिमा 18 से 21 नवंबर के बीच तक चलेगा। इसके लिए भोपाल रेल मंडल द्वारा भी खास इंतजाम किए गए हैं। मुस्लिम धर्मावलंबियों की सुविधा के लिए 21 और 22 नवंबर को भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म एक व छह पर एक-एक अनारक्षित बुकिंग काउंटर खोलने की तैयारी की गई है। इतना ही नहीं इसके अलावा मंडल द्वारा भोपाल रेलवे आरक्षण कार्यालय में भी एक विशेष काउंटर धर्मावलंबियों की सुविधा के लिए खोला जाएगा। वो इसलिए क्योंकि जो लोग इज्तिमा में शामिल होना चाहते हैं वे यहां से भी आरक्षित टिकट खरीद ले सकेंगे।

Advertisment

​बड़े पंडांल में लोगों के रूकने की व्यवस्था —
आपको बता दें यहां प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक विशाल पंडाल बनाया गया है। जहां लोगों की सुविधा के लिए रुकने की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं ये काम समय पर काम पूरा करने के साथ—साथ प्लेटफार्म नंबर एक की ओर बड़े टेंट में दो अनारक्षित बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
आपको बता दें यहां पर बड़ी संख्या में बाहर से लोग आकर शामिल होते हैं। यही कारण है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ाया गया है। कोई भी अप्रिय घटना न हो साथ ही आपात काल से निपटा जा सके इसके एिल आरपीएफ और जीआरपी के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। आपात के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगे। साथ ही प्लेटफार्म पर गाड़ियों की उद्घोषणा और सफाई के साथ पीने के पानी और समुचित प्रकाश व्यवस्था की भी तैयारी रेलवे ने की है।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Bhopal railway Station Additional Ticket counter Iztima 2022 Iztima in Bhopal :
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें