/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhopal-iztima.jpg)
भोपाल। Iztima in Bhopal मुस्लिम भाइयों का Iztima Bhopal Traffic Routes Divert खास त्योहार इज्तिमा दो साल के bhopal news इंतजार के बाद आज से शुरू होने जा रहा है। mp breaking news जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस इज्तिमा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। आपको बता दें भोपाल के ईंटखेड़ी में लगने वाले इस ​​इज्तिमा में लोगों के रूकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। तो वहीं लोगों को यातायात संबंधी परेशानी न हो इसके लिए करीब तीन दिन के लिए शहर के कुछ मार्गों का रूट भी बदला गया है। 18 से 21 नवंबर चलते वाले इस इज्तिमा के चलते शहर के ​कुछ मार्ग बंद रहेंगे। जिसकी जगह आपको दूसरे मार्गों का उपयोग करना होगा। चलिए जानते हैं कौन से हैं वे रूट्स।
ये रहेगा रूट प्लान —
आज से शुरू हो रहे इस्तेमा के चलते शहर में यातायात पुलिस द्वारा कई जगह के रूट को डायवर्ट किया गया है आपको बता दें इसके तहत पार्किंग और डायवर्शन प्लान बनाया गया है। ताकि इज्तिमा पहुंचने वालों के वाहनों को वाहन पार्क किया जा सके।
20 नवंबर की रात 9:00 बजे से सीमावर्ती जिलों में भोपाल शहर के सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान इंदौर सीहोर की तरफ से आने वाले वाहनों को इछावर बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
इसी तरह गुना ब्यावरा की ओर से आने वाले वाहन कुरावर, श्यामपुर और सीहोर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
इसी तरह रायसेन, सलामतपुर, मंडीदीप से आने वाले भारी वाहनों को बिलखिरिया—रायसेन सीमा पर रोका जाएगा।
यह रहेगा बसों का रूट —
सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल से आने वाली बस आईएसबीटी पहुंचेगी। इंदौर से आने वाली बस हलालपुर बस स्टैंड के आगे प्रवेश नहीं करेंगी। गुना, राजगढ़, ब्यावरा से आने वाली श्यामपुर परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, खैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड पहुंचेगी। विदिशा से आने वाली बसें सुखी सेवनिया, चोपड़ा बायपास, भानपुर चौराहे तक जाएंगी।
गोल खेड़ी से तारा सेवनिया, परबलिया रोड, मुबारक बाईपास, खजुरी बाईपास से हलालपुर पर समाप्त होगी।
राजा भोज एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़ रोड से खजुरी बाईपास होकर एयरपोर्ट की तरफ जाएंगे।
यहां मिलेंगे टिकट, रेलवे ने की सुविधा
रेलवे द्वारा भी इज्तिमा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले मुस्लिम भाइयों के लिए रूकने का इंतजाम रेलवे द्वारा किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म नंबर छह की ओर मुस्लिम यात्रियों के रुकने के लिए टेंट लगाया जाएगा। इतना ही नहीं रेलवे द्वारा सभी कामों को समय पर पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी।
इस तरीख को मिलेगा टिकट —
आपको बता दें भोपाल के ईंटखेड़ी में लगने वाला ये इज्तिमा 18 से 21 नवंबर के बीच तक चलेगा। इसके लिए भोपाल रेल मंडल द्वारा भी खास इंतजाम किए गए हैं। मुस्लिम धर्मावलंबियों की सुविधा के लिए 21 और 22 नवंबर को भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म एक व छह पर एक-एक अनारक्षित बुकिंग काउंटर खोलने की तैयारी की गई है। इतना ही नहीं इसके अलावा मंडल द्वारा भोपाल रेलवे आरक्षण कार्यालय में भी एक विशेष काउंटर धर्मावलंबियों की सुविधा के लिए खोला जाएगा। वो इसलिए क्योंकि जो लोग इज्तिमा में शामिल होना चाहते हैं वे यहां से भी आरक्षित टिकट खरीद ले सकेंगे।
बड़े पंडांल में लोगों के रूकने की व्यवस्था —
आपको बता दें यहां प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक विशाल पंडाल बनाया गया है। जहां लोगों की सुविधा के लिए रुकने की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं ये काम समय पर काम पूरा करने के साथ—साथ प्लेटफार्म नंबर एक की ओर बड़े टेंट में दो अनारक्षित बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
आपको बता दें यहां पर बड़ी संख्या में बाहर से लोग आकर शामिल होते हैं। यही कारण है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ाया गया है। कोई भी अप्रिय घटना न हो साथ ही आपात काल से निपटा जा सके इसके एिल आरपीएफ और जीआरपी के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। आपात के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगे। साथ ही प्लेटफार्म पर गाड़ियों की उद्घोषणा और सफाई के साथ पीने के पानी और समुचित प्रकाश व्यवस्था की भी तैयारी रेलवे ने की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें