Advertisment

IYC bhopal pradarshan:2023 विधानसभा चुनाव से पहले,युवा कांग्रेस का शंखनाद

2023 विधानसभा चुनाव से पहले,युवा कांग्रेस का शंखनाद...IYC bhopal pradarshan: Before the 2023 assembly elections, the conch shell of the Youth Congress... neet

author-image
Bansal News
IYC bhopal pradarshan:2023 विधानसभा चुनाव से पहले,युवा कांग्रेस का शंखनाद

bhopal: लंबे समय बाद युवा कांग्रेस ने चुनाव से पहले महंगाई, बेरोजगारी और आदिवासियों पर अत्याचार को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन किया है।आपको बता दें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के व्यापम चौराहे से CM हाउस घेरने के लिए निकले थे, लेकिन रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया।और उनके उपर जमकर  वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें पीछे हटाया ।इसके बाद पुलिस ने वहां पर मौजूद सभी बड़े नताओं को हिरासत में लिया जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हो गया। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस सक्रय रूप से बीजेपी को हर मुद्दों पर घेरने का प्रयाश कर रही है।

Advertisment

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को हिरासत में लिया गया

वहीं इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की लड़ाई है हम संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।ये लड़ाई भोपल से शुरू हुई है।और पूरे देश तक जायेगी।वहीं श्रीनिवस ने ट्वीट कर कहा कि,शिवराज जी, युवाओं से इतना क्यों डर गए की हमें रोकने के लिए पूरा पुलिस प्रशासन लगाना पड़ा?

Advertisment

अरुण यादव बोले- कमलनाथ के नेतृत्व में MP में सरकार बनाएंगे
इससे पहले मंच से बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि अगले चुनावों में युवाओं को ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए। अरुण यादव ने कहा- 'मैं युवा हूं और कमलनाथ भी युवा हैं, हम उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे।' ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है  कि लाठी - डंडे खाएंगें, कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ।

Advertisment
चैनल से जुड़ें