/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ITR-Audit-Due-Date-Extension-2025-Deadline-Income-Tax-Return-hindi-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- ITR और ऑडिट रिपोर्ट की तारीख बढ़ाई गई
- अब 10 दिसंबर तक फाइल कर सकेंगे ITR
- 10 नवंबर तक जमा करें ऑडिट रिपोर्ट
ITR Audit due date extension: आयकरदाताओं (Taxpayers) के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आकलन वर्ष 2025-26 (Assessment Year 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) और ऑडिट रिपोर्ट (Audit Report) दाखिल करने की अंतिम तिथि (ITR Due Date Extension) बढ़ा दी है।
CBDT की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना में बताया गया कि ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की नई अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 तय की गई है, जबकि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि अब 10 दिसंबर 2025 होगी। इससे पहले ITR फाइल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 थी।
किन करदाताओं को मिलेगा लाभ?
https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1983512663519887846
CBDT के अनुसार यह विस्तार उन सभी करदाताओं (Assessees) पर लागू होगा, जो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139(1) के तहत ऑडिट कराने के लिए बाध्य हैं। इसमें मुख्य रूप से कंपनियां, साझेदारी फर्में (Firms) और वे व्यक्ति (Individuals) शामिल हैं, जिनके खातों का ऑडिट आवश्यक है।
CBDT का आधिकारिक बयान
CBDT ने कहा, “केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139(1) के तहत रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दिया है। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 (Previous Year 2024-25) के लिए ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की ‘निर्धारित तारीख’ (Specified Date) को भी बढ़ाकर 10 नवंबर 2025 कर दिया गया है।”
गुजरात हाईकोर्ट के आदेश के बाद फैसला
CBDT का यह निर्णय गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) के आदेश के बाद आया है, जिसमें टैक्स ऑडिट मामलों (Tax Audit Cases) के लिए अंतिम तिथि को 30 नवंबर 2025 तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे।
वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में चल रहे Sumit Garg vs CBDT मामले में विभाग ने कहा था कि — “ITR Due Date Extension को लेकर CBDT विचार कर रहा है और गुजरात हाईकोर्ट के हालिया निर्णय (13 अक्टूबर 2025) का भी अध्ययन किया जा रहा है।”
आयकर विभाग की प्रक्रिया पर निगाहें
CBDT का यह कदम लाखों करदाताओं, टैक्स ऑडिटरों और अकाउंटेंट्स के लिए राहत लेकर आया है। पहले अंतिम तारीख नजदीक आने से ITR Filing Pressure और Audit Report Submission Delay जैसी समस्याएं बढ़ रही थीं। अब इस विस्तार के बाद Tax Audit Report Filing 2025 और Income Tax Return AY 2025-26 को लेकर राहत मिलेगी।
नई डेडलाइन एक नजर में (ITR Filing Due Date 2025):
ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि (Audit Report Due Date 2025): 10 नवंबर 2025
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि (ITR Filing Due Date 2025): 10 दिसंबर 2025
NMDC Apprentice Recruitment 2025: बिना आवेदन सीधा इंटरव्यू से सरकारी नौकरी का मौका, जानें पूरी जानकारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NMDC-Apprentice-Recruitment-2025-Walk-in-Interview-stipend-upto-10-thousand-hindi-news-zxc.webp)
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) ने Apprentice पदों पर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है — बल्कि उन्हें सीधे इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें