Advertisment

ITO : आईटीओ 5 लाख की रिश्वत लेते CBI के हत्थे चढ़ा

author-image
Bansal News
ITO : आईटीओ 5 लाख की रिश्वत लेते CBI के हत्थे चढ़ा

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स ऑफिसर को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मंदसौर में पदस्थ ऑफिसर राम गोपाल प्रजापति ने महाराष्ट्र की इलेक्ट्रिक स्विच बनाने वाली एक कंपनी से 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर पहले इस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, फिर यह कार्रवाई की गई।

Advertisment

फरियादी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फर्म महाराष्ट्र में बिजली के स्विच के निर्माण में लगी हुई है। फर्म का आयकर निर्धारण मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आयकर कार्यालय में किया जा रहा था। इस दौरान आईटीओ मंदसौर ने 5,00,000 रुपए रिश्वत की मांग की। वहीं यदि यह रिश्वत नहीं दी गई तो उस पर आयकर विभाग द्वारा भारी जुर्माना लगाए जाने की धमकी दिए जाने की बात भी कही गई। फर्म पर आईटी का छापा मारे जाने की धमकी भी दी गई। फरियादी की इस शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को 5,00,000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक आरोपियों के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को इंदौर में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

arrested cbi Mumbai Income tax Income Tax Raid cbi catches income tax officer fake income tax officer beaten fake income tax officers income tax (information source) income tax commissioner income tax office income tax officer income tax officer arrest income tax officer beaten income tax officer red handed income tax officers police arrested thirteen fake income tax officers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें