भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार समेत प्रशासन सख्ती में नजर आ रहा है। लगातार पैर पसारती कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने शुक्रवार यानी आज शाम 6 बजे से प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। यह लॉकडाउन सोमवार सुबह तक लागू रहेगा। राजधानी के कोलार क्षेत्र में आज से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं। कोलार और शाहपुरा क्षेत्र में आज शाम 6 बजे से लेकर 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। इसकी वजह से सर्वधर्म पुल, मदर टेरेसा, गोलमोट, बंसल हॉस्पिटल, शैतान सिंह चौराहा, बावड़ियाकला ब्रिज, विरासा हाइट्स पुल, सलैया पुल, 11 नंबर, साईं बाबा और ईश्वर नगर की सीमाओं में बेरिकेडिंग की जाएगी।
यहां पुलिस बल तैनात रहेगा। नए आदेश के मुताबिक प्राइवेट नौकरी वालों को भी आने-जाने की अनुमति नहीं रहेगी। हालांकि इस दौरान यहां के रहवासियों को डेलीयूज के सामान की दुकानें खुलीं रहेंगी। यहां के रहवासी सब्जी सहित राशन सामग्री और अन्य घरेलू सामान को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग एजेंसियों, व्यापारियों, सुपर मार्केट व ऑनलाइन स्टोर्स को अधिकृत किया गया है। इन नंबर्स पर फोन करके रोजमर्रा के सामान यहां के लोग होमडिलेवरी करा सकते हैं।
सब्जी और सामान मंगाने के लिए इनसे करें संपर्क
उड़ान एक्सप्रेस-मलय मालवीय-9958790404
उड़ान एक्सप्रेस-राहुल बिरथोरिया-9406646672
उड़ान एक्सप्रेस-राजेश साहू-9406712643
बिग बास्केट -अधीश-9179006268
अग्रवाल स्टोर-उमेश अग्रवाल-9826591165
वी -मार्ट-सुनील साहू-9667790291
एन टेक्स ट्रांसपोर्ट-सौरभ जैन-9893025601
नडोर-विशाल सोनी-9893126687ऑ
कॉन्सेप्ट प्रलि-अंकुश सिंह-9893577799
डी-मार्ट, जहांगीराबाद-राज-8668247952
डी-मार्ट, होशंगाबाद रोड-राधेश्याम बघेल-7554939222
डी-मार्ट, अयोध्या बाईपास-योगेंद्र गुप्ता-8827296209
डी-मार्ट, कोलार रोड-राजेश्वर प्रसाद-7552790510
काबूली वाला-कमल-7828053230
बेस्ट प्राईज, मिसरोद-रोहित सेन-8770172379, 8109837071, 9870197964
मेघदूत ट्रेडर्स-गिरीश गुडलानी-7415000000
श्री सांई ट्रेडर्स-भावेश गुडलानी-826023940
मेघदूत इंटरप्राइजेज-दीपक-9300006001
आपूर्ति स्टोर, कोलार-अनवर सिद्दीकी-9893058786
आपूर्ति स्टोर, न्यू मार्केट -दीपेश-9340059901
काबुल कॉनफेक्शनरी स्टोर, चूनाभट्टी-अरुण समधिया-7415803942, 7000723963
डोमिनोज-हाशिम खान-9039200999
बेस्ट प्राइज-अरविंद नायडू-8978300407
बेस्ट प्राइज-स्वप्निल बाजपेयी-9205694962
भोपाल किराना-मोतीराम वाधवानी-9425005103
रिलायंस रिटेल-जियो मार्ट-7000370003
बिग बास्केट -टोजी -9584903360