Advertisment

CG News: गरियाबंद में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद

CG News: गरियाबंद में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद, पढ़ें पूरी खबर सिर्फ बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
CG News: गरियाबंद में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद

गरियाबंद। CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट (IED Blast) कर दिया, जिससे इस घटना में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रधान आरक्षक की मौत हो गयी।

Advertisment

आईजी आरिफ शेख ने बताया कि जिले के मैनपुर थाने के बड़ेगोबरा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे इस घटना में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रधान आरक्षक जोगिंदर सिंह की जान चली गयी।

मैनपुर से पहले हुआ विस्फोट

उन्होंने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया ने बताया कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेगोबरा मतदान केंद्र में दोपहर बाद तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद जब मतदान दल को मैनपुर थाना लाया जा रहा था, उसी दौरान मैनपुर से सात किलोमीटर पहले नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस घटना में सिंह की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मतदान दल को बाहर निकाला गया। मतदान दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और वह मैनपुर थाना पहुंच गए हैं।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तीन बजे तक मतदान

उन्होंने बतायाकि नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़ेगोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान हुआ।

अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक था। छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। राज्य के कुल 90 में से 20 सीटों के लिए इस महीने की सात तारीख को मतदान हुआ था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

>> Harms of AI Technology: एआई टेक्नोलॉजी से उभर रहा है एक नया संकट, ‘DeepFake’ पर पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता

>> Uttarkashi Tunnel Tragedy: 24 मीटर तक हुई खुदाई, 40 मजदूरों को बचाने की जंग जारी

>> CG Elections 2023: लोगों में दिखा लोकतंत्र के पर्व का उत्साह, 104 साल के बुजुर्ग भी पहुंचे मतदान केंद्र

Advertisment

>> Death Sentence Case: भारतीय नर्स निमिषा को यमन में मौत की सजा, क्या ब्लड मनी देकर बचेगी जान, जानें पूरा मामला

>> MP Election Live Update: MP में 230 सीट पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 71.11 % वोटिंग, आगर में सबसे ज्यादा 82.00%, आलीराजपुर में सबसे कम 56.00% वोटिंग

cg news, itbp soldier martyred, ied blast, gariaband news, naxalite attack, ied blast in gariaband

CG news cg news in hindi IED blast Naxalite attack Gariaband News gariyaband news in hindi ied blast in gariaband itbp soldier martyred
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें