ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी ने हेड कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी ,आइटीबीपी में हेड कांस्टेबल पद पर 81 रिक्त पद खाली है। जिसको भरने के लिए विभाग द्वारा अधिकारिक वेबसाइट से अधिसूचना जारी की गयी है। जाने आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा और योग्यता-
यहां करें आवेदन
गृह मंत्रालय के तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) अस्थायी नियुक्ति के आधार पर ग्रुप ‘सी’ में हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) के पद के लिए भारतीय महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट (recruitment.itbpolice.nic.in) पर जाकर 8 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
ग्रुप ‘सी’ में हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। गृह मंत्रालय के तहत भारत-तिब्बत सीमा द्वारा अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गयी है।
कितनी मिलेगी सैलरी
आईटीबीपी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवार को 7वें सीपीसी के अनुसार 25,500 से 81,100 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी।
1. चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)- शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आगे के परीक्षा के लिए चयन किए जाएंगे।
2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST) – शारीरिक मानक परीक्षण में सफल उम्मीदवार आगे लिखित परीक्षा के लिए योग्य होंगे।
3. लिखित परीक्षा (Written Test) – इसमें चयनित उम्मीदवार का तीनो परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।
इस तिथि तक करें आवेदन
गृह मंत्रालय के तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा ग्रुप ‘सी’ में हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।
रिक्त पदों की संख्या
आईटीबीपी भर्ती 2023 के मुताबिक, अस्थायी नियुक्ति के आधार पर ग्रुप ‘सी’ में हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) के रिक्त पदों को भरने के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। कुल वैकेंसी की संख्या 81 है।
UR (सामान्य जाति) 34
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग ) 22
SC (अनुसूचित जाती) 12
ST (अनुसूचित जनजाति) 06
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ) 07
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होनी चाहिए साथ हीं किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी का कोर्स किया होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
MP Police Constable Recruitment 2023: एमपी पुलिस में बंपर भर्ती, आयु में इतने साल की छूट, जानें नियम
भारत-अमेरिका संबंधों की नयी गौरवशाली यात्रा शुरू हुई: प्रधानमंत्री मोदी