हाइलाइट्स
-
ITBP जवानों की रिवॉल्वर चोरी
-
रायपुर जीआरपी ने आरोपी पकड़ा
-
हथियार बरामद, बड़ी वारदात टली
ITBP Revolver Stolen: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की राजधानी रायपुर से एक बड़ी और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों की सर्विस रिवॉल्वर (Service Revolver), चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस (Live Cartridges) हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस (Hatia-Durg Express) से चोरी हो गए थे। इस हाईप्रोफाइल चोरी की गुत्थी को रायपुर जीआरपी (Raipur GRP) ने आखिरकार सुलझा लिया है।
जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से चोरी हुई दोनों रिवॉल्वर, 4 मैगजीन और 24 कारतूस बरामद किए गए हैं।
कैसे हुई चोरी ?
घटना मंगलवार देर रात की है। आईटीबीपी के एएसआई वायपी ओझा, हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल बुद्धदेव मलिक हटिया से दुर्ग जा रहे थे। उनके पास पिट्टू बैग में सर्विस हथियार और कारतूस रखे हुए थे।
रात करीब 3 बजे ट्रेन जब चांपा स्टेशन पर रुकी तो जवान नींद में थे। सुबह 5:50 बजे ट्रेन भाटापारा स्टेशन पहुँची, तब उनकी नींद खुली और देखा कि बैग गायब है। तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और मामला जीआरपी (GRP Investigation) तक पहुँचा।
CCTV फुटेज से मिला सुराग
जांच के दौरान जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने चांपा से भाटापारा तक के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बिलासपुर रेलवे स्टेशन का फुटेज सबसे अहम साबित हुआ।
चोर रंजीत मरकाम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए दो जगह कपड़े और दस्तावेज फेंक दिए। पहली बार सामान जीआरपी ऑफिस के पीछे मिला और दूसरी बार कोच रेस्टोरेंट के पास। इस वजह से जांच टीम असमंजस में पड़ गई थी, क्योंकि यहां से तीन रास्ते निकलते थे। लेकिन आखिरकार सीसीटीवी और गुप्त सूचना (Intelligence Input) की मदद से आरोपी तक पहुँचा गया।
क्या कहते हैं अधिकारी ?
जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील था क्योंकि चोरी हुई रिवॉल्वर और कारतूस (Weapons Theft) गलत हाथों में जाते तो बड़ी वारदात हो सकती थी। समय रहते आरोपी की गिरफ्तारी से बड़ा हादसा टल गया है। रेलवे पुलिस ने इस मामले को पुलिसिया सतर्कता और टीमवर्क (Police Teamwork) का बड़ा उदाहरण बताया है।
हथियारों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि आईटीबीपी जैसे अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force) के जवान ट्रेन में बिना सुरक्षा इंतजाम के हथियार कैसे लेकर यात्रा कर रहे थे? क्या ऐसी परिस्थितियों में रेलवे को अलग से सुरक्षा इंतजाम नहीं करने चाहिए थे? विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना के बाद अब रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों को हथियारों की आवाजाही (Weapon Transit) के लिए सख्त गाइडलाइन तैयार करनी चाहिए।
चोरी के पीछे की मंशा की जांच जारी
फिलहाल जीआरपी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी रंजीत मरकाम का मकसद केवल चोरी था या फिर उसके पीछे कोई बड़ी साजिश (Conspiracy) थी। चूंकि घटना में सर्विस रिवॉल्वर और कारतूस शामिल थे, इसलिए इंटेलिजेंस एजेंसियां भी अब इस केस में रिपोर्ट मांग सकती हैं।
ये भी पढ़ें: CG Farmer Bull Insurance: किसान ने कराया बैलों का बीमा, मौत पर नहीं मिला क्लेम, 15 साल बाद बैंक और कंपनी देंगे मुआवजा
लोगों की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा सबक
यह मामला न केवल सुरक्षा बलों बल्कि आम यात्रियों (Railway Passenger Safety) के लिए भी चेतावनी है। ट्रेन यात्रा के दौरान कीमती सामान और संवेदनशील दस्तावेजों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें।
ये भी पढ़ें: CG Fraud News: रायपुर में WhatsApp Wedding Card के नाम पर ऑनलाइन ठगी, बीमा सलाहकार के खाते से उड़े 4.80 लाख रुपये