ITBP Constable GD Recruitment 2025: यदि आप बॉर्डर पर बतौर सैनिक काम करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन अवसर है। इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल जीडी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 तय की गई है।
ITBP Constable GD Recruitment 2025 के लिए योग्यता और मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किया हो/ प्रतिनिधित्व किया हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ITBP Constable GD Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
ITBP Constable GD Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अनरिजर्व/ सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
ITBP Constable GD Recruitment 2025 के लिए भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न खेलों के तहत कुल 133 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 70 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एवं 63 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को लेवल 3 के अनुसार 21700 से लेकर 69100 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।
आबकारी विभाग में निकली भर्ती: 12वीं पास युवाओं को मौका, कॉन्स्टेबल्स की होगी भर्ती; 200 पद के लिए जुलाई में एग्जाम
CG Excise Constable Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती पहली बार व्यापमं के माध्यम से कराई जा रही है। इसको लेकर जल्द ही व्यापमं के द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि छत्तीसगढ़ के 12वीं पास युवाओं को भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए मौका दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..