Sarkari Naukri Bharti 2024: कम पढ़ाई-लिखाई के बावजूद सरकारी नौकरी चाहते हैं तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और लास्ट डेट आने से पहले अप्लाई कर दें.
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने कुछ समय पहले कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिस निकाला था. इनसे जुड़ा जरूरी अपडेट ये है कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 2 सितंबर, दिन सोमवार से खोल दिया गया है.
वहीं राजकोट नगर निगम ने सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती निकाले हैं और इनके तहत कुल 532 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन 21 अगस्त से चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2024 है.
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 2 सितंबर, दिन सोमवार से खोल दिया गया है.
राजकोट नगर निगम ने कुल 532 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 21 अगस्त से चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2024 तय की गई है.
भर्ती के लिए जरूरी वेबसाईट
वे कैंडिडेट्स जो इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – recruitment.itbpolice.nic.in.
राजकोट नगर निगम के सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को राजकोट म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rmc.gov.in.
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्र सीमा
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वालों के लिए एज लिमिट 18 से 25 साल के बीच तय की गई है.
राजकोट नगर निगम के सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए एज लिमिट 18 से 45 साल तय की गई है.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही संबंधित फील्ड में डिप्लोमा भी होना चाहिए.
राजकोट नगर निगम के ये पद सफाई कर्मचारी के हैं और इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
सेलेक्शन कैसे होगा
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन, डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन जैसी बहुत सी परीक्षाएं पास करनी होंगी. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जा सकता है और सभी चरण पास करने वालों का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.
राजकोट नगर निगम के सफाई कर्मचारी का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. इसमें सबसे पहले है लिखित परीक्षा. इसे पास करने वाले इंटरव्यू देंगे और उसे भी पास करने वाले डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाएंगे.
यह खबर भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, कल से करें अप्लाई, ऐसे करें आवेदन